चीन के नानजिंग शहर में डेल्टा वायरस के संक्रमण से महामारी, टोक्यो में अस्पतालों से COVID-19 बेड बढ़ाने को कहा गया
टोक्यो (राॅयटर्स)। चीन के पूर्वी शहर नानजिंग तेजी से संक्रमण फैलाने वाले डेल्टा वायरस की महामारी से जूझ रहा है। वहीं ओलंपिक आयोजित करने वाले मेजबान शहर टोक्यो में अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तर बढ़ाने के लिए कहा गया है। 4 जुलाई के बाद ब्रिटेन में कोविड-19 संक्रमण के सबसे कम डेली केस सामने आए हैं। डेल्टा वैरिएंट की वजह से यहां संक्रमण का पीक गुजर चुका है।दुनिया सबको भोजन तथा वैक्सीन उपलब्ध कराएग्रीस ने कहा कि 12-15 वर्ष की आयु तक बच्चों को फाइजर, बाॅयोनटेक तथा माॅडर्ना की वैक्सीन लगाई जा सकती है। इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने रोम में संयुक्त राष्ट्र फूड सिस्टम्स प्री समिट के बैठक की शुरुआत के मौके पर कहा कि दुनिया को सभी तक खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ हर व्यक्ति को वैक्सीन भी उपलब्ध कराना होगा।विक्टोरिया से टाया जाएगा सख्त लाॅकडाउन
दक्षिण कोरिया ने कम्यूटर चिप तथा इलेक्ट्राॅनिक बिजनेस में लगे वर्करों के लिए वैक्सीन लांच किया है ताकि ग्लोबल सप्लाई चेन कम से कम प्रभावित हो। आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत सख्त लाॅकडाउन हटाएगा। हालांकि पड़ोस के न्यू साउथ वेल्स में संक्रमण 16 महीने के पीक पार कर चुका है तथा यहां पाबंदियों में बढ़ोतरी की गई है।कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल ब्राजील में रद
ताइवान के राष्ट्रपति ने कहा कि चेक रिपब्लिक ने 30,000 वैक्सीन की डोज दान दी है। भारतीय कंपनी भारत बाॅयोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन की खरीद में अनियमितताओं के आरोप की वजह से ब्राजील में कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल रद कर दिया गया है। ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक ने यह जानकारी दी। कैलिफोर्निया तथा न्यूयाॅर्क सिटी ने सरकारी कार्मचारियों को आदेश दिया है कि वे कोविड-19 वैक्सीन लगवाएं या नियमित जांच के लिए तैयार रहें।