यूरोपीय तथा आस्ट्रेलियाई महाद्वीप में कोरोना वायरस से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ब्रिटेन में जहां कर्मचारियों के आइसोलेट होने से उत्पादों की कमी हो गई है वहीं आस्ट्रेलिया में पाबंदियां कड़ी कर दी गई हैं।


टोक्यो (राॅयटर्स)। सीडीसी डाइरेक्टर रोशेल वालेंस्की ने कहा कि अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट द्वारा तेजी से संक्रमण फैलने के बावजूद यूएस सेंटर्स फाॅर डीसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने मास्क गाइडेंस को रिवाइज नहीं किया है। सरकार ने कहा कि ब्रिटेन के फूड सेक्टर में वर्कप्लेस पर डेली कांटेक्ट टेस्टिंग शुरू होगी। जो कर्मचारी कोविड-19 निगेटिव होंगे वे काम कर सकेंगे नहीं तो उन्हें आइसोलेट होना होगा।यूरोपीय यूनियन ने अतिरिक्त वैक्सीन गरीब देशों को दीयूरोपीय संघ के दस्तावेज के मुताबिक, यूरोपीय यूनियन देशों ने अपनी अतिरिक्त वैक्सीन की डोज गरीब देशों को दान में दी है। ब्रिटिश सुपर मार्केट ने कहा है कि कुछ उत्पादों की आपूर्ति में कमी आ गई है। आधिकारिक हेल्थ एप द्वारा हजारों वर्करों के कोविड-19 से संक्रमित होने तथा उनके आइसोलेट होने की जानकारी होने के बाद कई पेट्रोल पंपों को बंद करना पड़ा है।ओलंपिक खेलों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106
ओलंपिक आयोजकों ने कहा कि टोक्यो खेलों में तीन और प्रतियोगी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। ओलंपिक से संबंधित मामलों में 19 की बढ़ोतरी हुई है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 106 पहुंच गई है। आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमण के इस वर्ष में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए सिडनी में लाॅकडाउन के कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। अधिकारी इसे नेशनल इमर्जेंसी बता रहे हैं। इसकी वजह से आर्थिक सुधार प्रभावित हो गया है।आस्ट्रेलिया से आने वालों के लिए न्यूजीलैंड में क्वाॅरंटीनप्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि न्यूजीलैंड आस्ट्रेलिया के साथ क्वाॅरंटीन-फ्री ट्रैवल व्यवस्था पर रोक लगाने जा रहा है। शुक्रवार से वहां से आने वाले को कम से कम आठ सप्ताह ट्रैवल क्वाॅरंटीन नियमों का पालन करना होगा। यह व्यवस्था आस्ट्रेलिया में डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण बढ़ने के कारण बनाई जा रही है।बूस्टर डोज पर विचार करेगा अमेरिकी सीडीसी पैनलअमेरिका में जाॅनसन एंड जाॅनसन की कोविड-19 वैक्सीन लगवाने कुछ लोगों में दुर्लभ न्यूरोलाॅजिकल डिसऑर्डर दिखने की रिपोर्ट आ रही है। हालांकि यूएस सीडीसी के सलाहकार पैनल ने कहा कि वैक्सीन के प्रयोग से महामारी का जोखिम कम होता है। कोविड-19 के खिलाफ लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए यूएस सीडीसी बूस्टर डोज की सलाह पर विचार करेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh