आस्ट्रेलिया के तीसरे प्रांत में लगा लाॅकडाउन, टोक्यो ओलंपिक विलेज का बायो बबल फूटा
टोक्यो (राॅयटर्स)। अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। महामारी के दौरान तेजी से फैलने वाले डेल्टा वैरिएंट के डर से सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। ब्रिटेन के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने कहा कि कोविड-19 का इलाज करवाने अस्पतालों में भर्ती 60 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है।ब्रिटेन में आपूर्ति चेन हो सकती है प्रभावित
फ्रांस सरकार के प्रवक्ता गेब्रियल अटाला ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार एक नई योजना के साथ सामने आ रही है। संभव है इस योजना के तहत दबाव कुछ कम हो सके तथा जुर्माना घटाया जा सकता है। ब्रिटेन में इंग्लैंड कार प्लांट, रेलवे, सुपरमार्केट तथा पबों ने सरकार को चेतावनी दी है। एक कोविड-19 ट्रेसिंग एप हजारों श्रमिकों को आइसोलेट करने के लिए कह रहा है। इससे रिकवरी को धक्का लग सकता है तथा आपूर्ति चेन बाधित हो सकती है।जापान में संक्रमण बढ़ने की आशंका तेज
प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने पिछले एक वर्ष से चल रहे लाॅकडाउन को खत्म कर 'फ्रीडम डे' शुरू किया है। ये पाबंदियां महामारी के दौरान तेजी से फैल रहे संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू की गई थी। सुपरमार्केटों ने अपने कर्मचारियों के सेल्फ आइसोलेशन में जाने की वजह से शार्टेज की चेतावनी दी है। एक प्रसिद्ध पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट ने मंगलवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक गांव में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए तथाकथिक बबल पहले ही फूट चुका है। वहां से सामान्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।आस्ट्रेलिया में डेल्टा वैरिएंट का खतरा बढ़ाआस्ट्रेलिया के तीसरे राज्य ने मंगलवार को लाॅकडाउन की घोषणा कर दी है। यह फैसला कोविड-19 डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है। विक्टोरिया में लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है जबकि सिडनी में पांच सप्ताह से बंदी है। चीन में 19 जुलाई को कोविड-19 के 65 नये मामले सामने आए हैं। जनवरी के बाद यह सर्वाधिक मामले हैं। म्यांमार से लगे युन्नान प्रांत में बाहर से आने वालों की वजह से संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है।