अगले वर्ष के अंत तक दुनिया में लग जाएगी सबको वैक्सीन, गरीब देशों को 1 अरब COVID वैक्सीन दान देंगे G-7 देश!
टोक्यो (राॅयटर्स)। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन को उम्मीद है कि जी-7 (समूह-7) गरीब देशों को 1 अरब कोविड-19 वैक्सीन दान देने पर राजी हो जाएंगे। शुक्रवार को शुरू हो रहे जी-7 की बैठक के दौरान उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि अगले वर्ष के अंत तक दुनिया में सबको वैक्सीन लग जाएगी।जी-7 डेलीगेट के रुकने वाले होटल कर्मी को कोविडब्रिटिश ओलंपिक एसोसिएशन शेफ डी मिशन मार्क इंग्लैंड ने कहा कि टोक्यो खेलों में उन्होंने टीम ग्रेट ब्रिटेन के लिए मेडल का लक्ष्य तय नहीं किया है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए तमाम प्रतियोगिताओं के स्पर्धा को लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इंग्लैंड में आयोजित ग्रुप-7 में शिरकत करने आए जर्मन डेलिगेशन जिस होटल में रुका था वहां का एक स्टाफ कोविड-19 पाॅजिटिव पाया गया है। होटल ओनर ने कहा कि होटल बंद कर दिया गया है।
3 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों के लिए चीनी वैक्सीन को मंजूरी
डिसीज कंट्रोल के एक अधिकारी ने बताया कि बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलाॅजिकल प्रोडक्ट्स की यूनिट सिनोफार्म की कोविड-19 वैक्सीन को 3-17 वर्ष की आयु के लिए मंजूरी दे दी गई है। फिलिपींस ने उन बुजुर्ग लोगों को घर पर रुकने से छूट दे दी है जिन्हें पूरी तरह कोविड वैक्सीन लग गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह छूट ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दी गई है। जापान सरकार टोक्यो में स्टेट इमर्जेंसी खत्म करने तथा कुछ छूट पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि जुलाई में ओलंपिक शुरू होने तक रेस्तरां के खुलने को लेकर पाबंदियां जारी रहेंगी।