COVID महामारी से अर्थव्यवस्था में सुधार के मिलने लगे संकेत, अफ्रीकी महाद्वीप में संक्रमण के साथ बेरोजगारी से बढ़ रही हिंसा
टोक्यो (राॅयटर्स)। आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के मेलबर्न शहर में दूसरे सप्ताह के लिए लाॅकडाउन बढ़ा दिया है। वहीं अमेरिका ने अगले दो सप्ताह में दुनिया भर में 8 करोड़ कोविड वैक्सीन भेजने का फैसला किया है।यूरोप : ताइवान का आरोप चीन के हस्तक्षेप से नहीं मिली रही वैक्सीनब्रिटेन ऑक्सफोर्ड तथा एस्ट्राजेनेका की संशोधित कोविड वैक्सीन के लिए बातचीत कर रहा है ताकि वह कोरोना वायरस के वैरिएंट के खिलाफ बेहतर ढंग से निपट सके। ब्रिटेन संशोधित वैक्सीन के ट्रायल के लिए धन मुहैया कराएगा। ताइपे में जर्मनी के एक उच्च राजनयिक ने कहा कि उनकी सरकार ताइवान तथा दवा निर्माता बायोएनटेक के बीच कोविड वैक्सीन की आपूर्ति के लिए बातचीत कर रही है। जर्मन राजनयिक का यह बयान ताइवान के उस स्टेटमेंट के बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि चीन के हस्तक्षेप के बाद वैक्सीन का सौदा रद हो गया है।
अमेरिका : इक्वाडोर में 100 दिनों 90 लाख लोगों को वैक्सीन
मेक्सिको में कोरोना वायरस से संक्रमण तथा मौतों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कोविड संदिग्धों की जांच में पुष्टि के बाद संख्या में तेजी आई है। इक्वाडोर में इस सप्ताह 90 लाख लोगों को 100 दिनों के भीतर वैक्सीन लगाने की योजना लांच करने जा रहा है। प्रेसिडेंट गिलर्मो लासो महामारी के बीच देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं। यह योजना इसी प्रयास के तहत है।एशिया प्रशांत : वियतनाम की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमतिग्लोबल कोवैक्स शेयरिंग प्रोग्राम के तहत उत्तर कोरिया को कोविड वैक्सीन की एक खेप मई के अंत तक पहुंचनी थी लेकिन लंबी सलाह को लेकर इसमें एक बार फिर देरी हो रही है। वियतनाम ने राजधानी हनाई तथा बिजनेस हब हो ची मिन्ह में तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आने की मंजूरी दे दी है।मध्य पूर्व तथा अफ्रीका : अफ्रीका में महामारी से बेरोजगारी के कारण बढ़ रही हिंसाअफ्रीका के ज्यादातर हिस्सों में कोविड के संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब यह महाद्वीप मंदी के सामने खड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड महामारी बड़ी संख्या में बेरोजगारी की वजह हिंसा बढ़ रही है।मेडिकल डेवलपमेंट : फाइजर की वैक्सीन लगवाने के बाद हृदय में सूजन की शिकायत!
- इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फाइजर की वैक्सीन लगवाने वाले कुछ लोगों के हृदय में सूजन के मामले सामने आए हैं। ऐसा खासकर युवाओं में पाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह वैक्सीन से संबंधित हो सकता है।आर्थिक असर : मई में अमेरिकी मैन्यूफैक्चरिंग में तेजी से सुधार की उम्मीद- एशियाई शेयर बुधवार को तीन महीने के सर्वोच्च स्तर पर हैं तथा ग्लोबल स्तर पर शेयरों में स्थिरता बनी रही। मई के महीने में अमेरिकी मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों में तेजी की वजह से निवेशकों में ग्लोबल अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर उम्मीदें बढ़ी हैं।- आस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही के दौरान तेज सुधार देखने को मिला है। लाॅकडाउन के बाद लंबे समय तक देश में कारोबार ठप पड़ गया था। अब इसमें दोबारा सुधार देखने काे मिल रहा है।- बैंक ऑफ जापान के बोर्ड के एक सदस्य सेजी अडाचि ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद की दुनिया में जापानी कंपनियों के पास कीमतों में बढ़ोतरी करने का मौका होगा। इससे केंद्रीय बैंक की 2 प्रतिशत महंगाई के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।