खतरनाक माना जा रहा कोरोना वायरस के भारतीय वैरिएंट का पहला मामला साइप्रस में सामने आया है। वहीं ब्रिटेन में कोविड वैक्सीन के तीसरे डोज को लेकर एक स्टडी लांच की गई है।


टोक्यो (राॅयटर्स)। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन सामान्य फ्रीजर तापमान पर एक महीने तक स्टोर करने की मंजूरी दे दी है। एफडीए ने ऐसा इसलिए किया ताकि वैक्सीन दूर-दराज तक उपलब्ध हो सके।कोविड-19 के तीसरे डोज को लेकर ब्रिटेन में स्टडी लांचब्रिटेन ने एक स्टडी लांच किया है जिसमें कोविड-19 के खिलाफ प्रोटेक्शन को लेकर इम्युनिटी बढ़ाने तथा प्रभावकारी असर के लिए तीसरे बूस्टर डोज देने की बात है। साइप्रस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने भारतीय वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है।काेविड-19 महामारी को लेकर दुनिया में मेडिकल डेवलपमेंट- बायोसाॅल्यूशन के आने से जाॅनसन एंड जाॅनसन को वैक्सीन बनाने के लिए नियामक से कुछ दिनों में ही हरी झंडी मिल सकती है। हालांकि मार्च में मई मिलियन डोज बर्बाद होने के बाद जाॅनसन एंड जाॅनसन अब भी इस समस्या को ठीक करने में लगा हुआ है।


- आयरिश फैसिलिटी में वैक्सीन के लिए फाइजर ने पहली बार एक प्रमुख सामग्री का उत्पादन शुरू कर दिया है।कोरोना वायरस महामारी का दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर

- क्रिप्टो करेंसी क्रैश करने की वजह से वाॅल स्ट्रीट में कारोबारी सत्र आशंकाओं भरा रहा जिससे बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव रहा। इधर यूएस फेडरल रिजर्व बाॅन्ड मार्केट में बिक्री कर रहा है जबकि सुरक्षित निवेश समझे जाने वाले डाॅलर से इनवेस्टमेंट शिफ्ट हो रहा है।- 2010 के बाद अप्रैल में जापान के निर्यात में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है जबकि ग्लोबल स्तर पर कार तथा इलेक्ट्राॅनिक्स चीजों की मांग बढ़ने से इस सेक्टर के पूंजी में बढ़ोतरी हुई है।- न्यूजीलैंड कल्याणकारी लाभ के दरों को हटा लिया है तथा यह वादा किया है कि वह बढ़ती असमानता का पाटने के लिए सालाना बजट में अरबों डाॅलर की की आवंटित करेगा। सरकार को अनुमान है कि कोविड-19 के असर से उनके देश की अर्थव्यवस्था जल्दी ही बाहर आएगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh