सिंगापुर बच्चों के COVID टीकाकरण की बना रहा योजना, इंग्लैंड 14 जून के बाद करेगा प्रतिबंधों में ढील पर विचार
टोक्यो (राॅयटर्स)। भारत के कुछ राज्यों ने कहा है कि वे लाॅकडाउन बढ़ाएंगे। देश में अब भी कोविड-19 से मरने वालों की संख्या ज्यादा है। सिंगापुर ने चेतावनी जारी की है कि भारत में पहली बार पाया जाने वाला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगा।स्पेन पुलिस ने कहा वीकेंड में भीड़ किया तितर-बितरइंग्लैंड के मंत्री 14 जून को देश में प्रतिबंधों को ढील देने के बारे में अंतिम निर्णय लेंगे। स्पेन की पुलिस ने कहा कि उसने बार्सिलोना सिटी सेंटर की सड़कों तथा आसपास के बीच से रविवार को भारी भीड़ जमा होने से रोकने के लिए तकरीबन 9,000 मौजमस्ती करने वालों को हटाया। दरअसल पाबंदियों के हटने के बाद यह पहला वीकेंड था। अतिरिक्त भीड़भाड़ के खतरों से बचाने के लिए ऐसा किया गया।ब्राजील में कोविड-19 का रिकाॅर्ड संक्रमण तथा मौतें
त्रिनिदाद तथा टोबैगो आधी रात से स्टेट ऑफ इमर्जेंसी लगाएगा ताकि संक्रमण तथा उससे होने वाली संबंधित मौतों में कमी लाई जा सके। पिछले 24 घंटों के दौरान ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण के रिकाॅर्ड 40,941 अतिरिक्त मामले सामने आए हैं। इस अवधि के दौरान यहां कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 1,036 लोगाें की मौत हो गई।स्कूल बंद कर बच्चों को टीका लगाने पर सिंगापुर कर रहा विचार
सिंगापुर इस सप्ताह से ज्यादातर स्कूलों को बंद करके बच्चों को वैक्सीन लगाने की योजना बना रहा है। भारत के एक प्रमुख वायरोलाॅजिस्ट ने फोरम ऑफ साइंटिफिक एडवाइजर्स से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राॅयटर्स से कहा कि फोरम का गठन सरकार ने कोरोना वायरस के वैरिएंट की पहचान के लिए की थी। इन्होंने महामारी को नियंत्रण संबंधी सरकार के कामकाज के तरीकों पर अंगुली उठाई थी।इंडोनेशिया में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के एक बैच पर रोकवैक्सीन लगने के एक दिन बाद ही 22 वर्ष के एक युवक की मौत के बाद इंडोनेशिया ने एस्ट्राजेनेका के एक बैच के वितरण पर रोक लगा दी है। अब इसके बेअसर होने तथा जहरीले होने को लेकर जांच होगी। वैक्सीन की कमी के बीच ताईवान में संक्रमण तेजी से बढ़ा है, जिससे अब भी लोगों में डर का माहौल है। 2.3 करोड़ लोगों में सिर्फ एक प्रतिशत को ही वैक्सीन लग पाई है।वैक्सीन लगवाने वालों को क्वाॅरंटीन होने से छूट
सोमवार से तुर्की ने सख्त पाबंदियों में ढील देना शुरू कर देगा। इसके तहत आने-जाने में छूट रहेगी लेकिन रात में तथा वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेंगे। सऊदी अरब ने कहा है कि ज्यादातर देशों से हवाई मार्ग द्वारा यहां पहुंचने वाले विदेशी नागरिकों को अब क्वाॅरंटीन होने की आवश्यकता नहीं होगी। यह छूट उन लोगों को मिलेगी जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है।कोरोना वायरस महामारी का दुनिया पर आर्थिक असर- चीन की खुदरा बिक्री उम्मीद से कम होने से एशियाई शेयर बाजारों में कारोबार मिलेजुले रुख के साथ खत्म हुए।- सिंगापुर अपने यहां सभी स्कूल बंद करने जा रहा है।- ग्लोबल स्तर पर महंगाई बढ़ने का दबाव है जिसकी वजह से सोने के भाव तीन महीने में सबसे ज्यादा है।- पहली तिमाही में थाईलैंड की अर्थव्यवस्था में सुधार है लेकिन कोविड की तीसरी लहर से पर्यटन आधारित इस देश पर खतरे के बादल छाए हुए हैं।- आधे से ज्यादा छोटे ब्रिटिश निर्माताओं को एक सर्वे के आधार पर उम्मीद है कि आने वाले महीनों में निवेश तथा नौकरियों के कारण आर्थिक हालात में सुधार होगा।- जापान में अप्रैल महीने के दौरान होलसेल प्राइज में बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, साढ़े छह वर्षों में यह सबसे तेज है।