यूरोपीय देशों में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को एक बार फिर मंजूरी, आपूर्ति में कमी को देखते हुए वैक्सीन निर्यात में करेंगे कटौती
टोक्यो (राॅयटर्स)। वैक्सीन अभियान के प्रभावित होने तथा तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की वजह से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पेरिस व नाॅर्थ के इलाकों में एक महीने का लाॅकडाउन की घोषणा कर दी है। फ्रांस, जर्मनी तथा इटली ने यूरोपीय संघ की इस बात का समर्थन किया है कि आपूर्ति में कमी के मद्देनजर वैक्सीन निर्यात में कटौती की जानी चाहिए।मेक्सिको व कनाडा को वैक्सीन देगा अमेरिकासहयोगियों के साथ वैक्सीन शेयर करने के दबाव के बाद अमेरिका ने एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 40 लाख डोज मेक्सिको तथा कनाडा को भेजने की योजना बनाई है। कनाडा के ओंटारियो प्रदेश के चीफ मेडिकल ऑफिसर डेविड विलियम्स ने कहा कि राज्य कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर में प्रवेश कर रहा है।जापान में रविवार को हटाई स्टेट इमरजेंसी
जापान के प्रधानमंत्री ने कहा कि टोक्यो इलाके से रविवार से इमरजेंसी हटा दी गई है। वहीं राजधानी के गवर्नर ने नागरिकों से लापरवाही न बरतने की अपील की है। भारत तथा पाकिस्तान के धनी राज्यों में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या में अचानक तेजी देखी गई है। अफ्रीकन यूनियन ने अफ्रीकी देशों में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के प्रयोग जारी रखने की सलाह दी है।जाॅनसन एंड जाॅनसन कर रहा वैक्सीन डेवलप
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इस वैक्सीन से संक्रमण का खतरा कम करने में मदद मिलेगी। जाॅनसन एंड जाॅनसन के सीईओ ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैक्सीन के सामने आ रहे नये वैरिएंट के खिलाफ नेक्स्ट जनरेशन वैक्सीन विकसित कर रहा है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक, मौजूदा वैक्सीन कोरोना वायरस के ब्राजीलियन वैरिएंट के खिलाफ काम कर रही है।