लता के भतीजे ने शिवाजी पार्क से अस्थियां कीं एकत्र, स्वर-कोकिला का कल हुआ था अंतिम संस्कार
मुंबई (पीटीआई)। Lata Mangeshkar Death : महान गायिका लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने सोमवार को मुंबई के शिवाजी पार्क से उनकी अस्थियां एकत्र कीं, जहां कल रविवार का उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त किरण दिघवकर ने कहा, हमने अस्थि कलश लता के भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदिनाथ को सौंपा। अस्थियां कहां विसर्जित की जाएंगी, इस बारे में अभी तक परिवार की ओर से कुछ नहीं कहा जा सकता है।राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार लगभग आठ दशकों तक अपनी दिव्य आवाज से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली गायिका लता मंगेशकर (92) का रविवार को शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने रविवार शाम शिवाजी पार्क में म्यूजिक आइकन को अंतिम सम्मान दिया।
भारत रत्न से सम्मानित थीं लता मंगेशकर
बता दें कि भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कल रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। केंद्र सरकार ने लता जी के निधन पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। लता जी ने अंग्रेजी, मणिपुरी, मलयालम, हिंदी, सिंधी, तेलुगू, उर्दू, तेलुगू और मराठी जैसी कई भाषाओं में गाने गाए हैं।