डेटिंग एप टिंडर का इस्‍तेमाल सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं रहा। अब तो जानवर भी इसका इस्‍तेमाल करने लगे हैं। जी हां दुनिया का आखिरी सफेद गैंडा फीमेल पार्टनर की तलाश में डेटिंग एप तक पहुंच गया। जहां इस गैंडे की बकायदा पूरी प्रोफाइल और फोटो है। बस इंतजार है तो पार्टनर का...


क्यों बनानी पड़ी प्रोफाइलइंसानों के लिए बनाए गए डेटिंग एप का इस्तेमाल जानवर भी करेंगे यह किसी ने नहीं सोचा था। सूडान नाम के एक नर गैंडे की टिंडर पर प्रोफाइल बनी है। सूडान दुनिया का आखिरी सफेद नर गैंडा है। इस गैंडे को अपने फीमेल पार्टनर की जरूरत है। सूडान की प्रोफाइल में लिखा है कि “मेरी प्रजातियों का भाग्य मुझ पर निर्भर है”, मैं दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन करता हूं। मुझे घास खाना और कीचड़ में आराम करना पसंद है।' इस गैंडे की प्रोफाइल किसी और ने नहीं बल्िक उसकी देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने बनाई है। डेटिंग एप पर इस प्रोफाइल को बनाने का सिर्फ एक मकसद है कि लोग सूडान के बारे में जान सकें और उसके फर्टिलिटी में खर्च होने वाली रकम में सहयोग करें। स्पर्म कराया जाएगा फर्टिलाइज


सूडान के स्पर्म को सफेद फीमेल राइनों के अंडाणुओं के साथ फर्टिलाइज कराया जाएगा। इन में से एक 17 साल की सातु है और दूसरी 27 साल की नाजिन है। इन्हीं दोनों में से एक के साथ सूडान के स्पर्म के साथ फर्टिलाइज कराया जाएगा। इसके बाद और नस्ल में और अधिक समानता के लिए भ्रूण को दक्षिणी राइनो में इम्पलांट किया जाएगा।

केन्या ओल पेजेटा संरक्षण के मार्केटिंग मैनेजर एलोडी सांपेरे ने कहा कि हम सूडान को वास्तविक पार्टनर देना चाहते हैं। तीनों सफेद गैंडे 24 घंटे के सुरक्षा गार्ड की निगरानी में रहते हैं। सभी को चिड़िया घर के वातावरण से बाहर निकाल कर जंगल नुमा वातावरण में रखा गया है। वहाँ उसने प्रजनन की कई बार कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।प्रजाति क्यों हुई विलुप्तसूडान एक उत्तरी सफेद गैंडा है। जिसकी सींग काफी मंहगी बिकती है। ऐसे में शिकारियों ने यहां आसपास के इलाकों के कई सफेद गैंडो का शिकार किया है और उनकी सींगों को 50,000 डॉलर प्रति किलो के दाम पर बेच दिया। इसी वजह से सूडान की देखरेख कर रहे लोगों को डर है कि कोई शिकारी कहीं सूडान को भी उसकी सींग के लिए मार ना दे। ओल पेजेटा के सीईओ और गैंडा विशेषज्ञ रिचर्ड विग्ने का कहना है कि सूडान बूढ़ा भी हो गया है और वह जल्द ही मर भी सकता है इसलिए और भी डर बना रहता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari