Last bullfights in Spain before ban
स्पेन के नार्थ ईस्ट में होने वाली पारंपरिक सांड़ों की लड़ाई पर प्रतिबंध लागू होने वाला है और वहां अब इस सीज़न की आखिरी लड़ाई हो रही है. बार्सिलोना में होने वाली सांडों की इस आखिरी लडा़ई के लिए सारी टिकटें बिक चुकी हैं और इसमें कम से कम 20 हज़ार दर्शक हिस्सा लेंगे.स्पेन के वकीलों ने भी सांडों की लड़ाई पर प्रतिबंध लगाए जाने का समर्थन किया था और प्रतिबंध के समर्थन में पिछले वर्ष एक लाख 80 हज़ार लोगों ने याचिका पर साइन किए थे. हालांकि सांडों की लड़ाई के समर्थकों का कहना है कि वो इस प्रतिबंध को स्पेन के उच्चतम न्यायायल में चुनौती देंगे. सांड-लड़ाई के विरोधियों का कहना है कि ये खेल नृशंस हैं. हालांकि ये प्रतिबंध एक जनवरी 2012 से लागू होना है लेकिन पूर्वोत्तर इलाक़ों में 2011 की अब आखिरी लड़ाईयां हो रही हैं.