श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 26 जुलाई को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। मलिंगा अपनी याॅर्कर के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेल रहे मलिंगा के ये रिकाॅर्ड शायद ही कोई तोड़ पाए...


कानपुर। श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आखिरकार वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। मलिंगा 26 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेलेंगे। 15 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे मलिंगा के करियर में कई यादगार मौके आए। इस गेंदबाज ने अपनी तूफानी गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाए। 2011 वर्ल्डकप फाइनल कौन भूल सकता है जब मलिंगा ने दिग्गज भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को 18 रन के अंदर आउट कर करोड़ों भारतीय फैंस की सांसे अटका दी थी। मलिंगा की गेंदबाजी की खासियत उनका अनोखा एक्शन रहा है, वह राउंड ऑर्म एक्शन से बाॅलिंग करते हैं जिससे बल्लेबाजी करने में थोड़ी दिक्कत आती है।ये हैं मलिंगा के बड़े रिकाॅर्ड -वनडे में तीन हैट्रिक


दाएं हाथ के गेंदबाज लसिथ मलिंगा सीमित ओवरों के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। इसकी वजह है वनडे में उनके दमदार रिकाॅर्ड। एकदिवसीय क्रिकेट में तीन हैट्रिक (2007, 2011 और 2011) लेने वाले इकलौते गेंदबाज मलिंगा ही हैं। यही नहीं इनमें से दो हैट्रिक उन्होंने वर्ल्डकप में ली।चार गेंदों में चार विकेट

वनडे क्रिकेट में लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज मलिंगा ही हैं। इस दिग्गज गेंदबाज ने यह कारनामा 2007 वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। प्रोटीज को जीतने के लिए 210 रन चाहिए थे और टीम का स्कोर 206/5 था। इसके बाद अगला फेंकने मलिंगा आए, जिन्होंने लगातार चार गेंदों में शाॅन पोलाॅक, एंड्यू हाॅल, जैक कैलिस और मखाया एंटीनी को आउट कर विश्व क्रिकेट को अचंभित कर दिया था। मलिंगा के अलावा ये कारनामा दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है।नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिपमलिंगा एक बेहतरीन गेंदबाज तो हैं, साथ ही बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। मलिंगा के नाम वनडे क्रिकेट में नौंवे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकाॅर्ड है।साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में श्रीलंकन टीम 240 रन का चेज करने मैदान में उतरी। एक वक्त श्रीलंका के आठ विकेट 107 रन पर गिर गए। सभी को लगा कि श्रीलंका ये मैच बुरी तरह से हारेगा मगर नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मलिंगा ने मैथ्यूज के साथ मिलकर 132 रन की साझेदारी कर टीम को एक विकेट से जीत दिला दी। इस पारी में मलिंगा ने 56 रन बनाए थे जोकि उनका वनडे में इकलौता अर्धशतक है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari