श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज के लिए श्रीलंका के कुछ बड़े खिलाड़ियों ने पाक जाने से मना कर दिया है।

कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को कहा कि श्रीलंका के खिलाफ निर्धारित घरेलू सीरीज तय शेड्यूल के मुताबिक खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए श्रीलंका के कुछ बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम भले वापस ले लिया हो मगर सीरीज कैंसिल नहीं होगी।बता दें मार्च 2009 में लाहौर में एक टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकवादी हमले के बाद से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है।
खिलाड़ियों ने सुरक्षा का दिया हवाला
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को यह चुनने की स्वतंत्रता दी थी कि वे पाकिस्तान की यात्रा करना चाहते हैं या नहीं। ट्वेंटी 20 के कप्तान लसिथ मलिंगा और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा उन 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे पर न जाने का फैसला लिया है। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, "हम समझते हैं कि श्रीलंकाई बोर्ड जिस स्थिति का सामना कर रहा है और हम जानते हैं कि वे अपने किसी भी खिलाड़ी को दौरे पर आने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं।"

SLC statement on the tour of Pakistan - https://t.co/AhEIQNp1aQ #SLvPAK #PAKvSL

— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) 9 September 2019
पाक क्रिकेट बोर्ड ने दी चेतावनी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह भी कहा कि सोचिए अगर यह दौरा सफल हो जाता है तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड या यहां तक ​​कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी पाकिस्तान में ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैच न खेलने के लिए कैसे कह पाएगा। बोर्ड का कहना है भले ही यह सच है कि बड़े खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं। मगर श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम इस महीने से पाकिस्तान का दौरा करेगी और बोर्ड के लिए यही मायने रखता है।

Ban vs Afg Test : राशिद खान ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 224 रनों से हराया
किस-किस खिलाड़ी ने किया इंकार

श्रीलंकाई टीम 25 सितंबर को कराची पहुंचेगी और तीन टी 20 मैचों के लिए लाहौर जाने से पहले तीन वनडे खेलेगी और 9 अक्टूबर को स्वदेश लौटेगी। निरोशन डिकवेला, कुसल जेनिथ परेरा, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, दिनेश चंडीमल और दिमुथ करुणारत्ने ने दौरे से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान चोटिल होने के कारण कुसल मेंडिस चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari