दुनिया का सबसे लंबा मगरमच्छ नहीं रहा
फ़िलिपींस में हाल ही में उसकी मृत्यु हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि पेट फूलने के कई घंटों बाद लोलोंग नाम के इस मगरमच्छ को मृत घोषित कर दिया गया. लोलोंग के बारे में कहा जाता है कि उसने कम से कम एक आदमी की जान ली थी. सितंबर 2011 में उसे पकड़ लिया गया था और तभी से वह जैव विविधता वाले एक पार्क में सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन गया था. फ़िलिपिंस के बुनावन शहर में तीन हफ्तों की तलाशी के बाद दर्जनों लोगों की मदद से उसे पकड़ा गया था.
सैलानियों का आकर्षण
पकड़े जाने के बाद उसका नाम लोलोंग रखा गया. जमीन पर रेंगने वाले विशाल आकार के इस जलचर की लंबाई 21 फ़ीट मापी गई थी. लोलोंग का वज़न 1,075 किलो तौला गया था. शहर में स्थानीय और विदेशी सैलानियों की लोलोंग में ख़ासी दिलचस्पी रहती थी. बुनावन के मेयर एडविन इलॉर्डे ने बताया कि लोलोंग महीने भर से बीमार था.
जानवरों के एक स्थानीय डॉक्टर एलेक्स कॉलेंटिस ने बताया कि मगरमच्छ की सेहत बिगड़ने की एक वजह बहुत ज़्यादा ठंड हो सकती है. इलॉर्डे ने कहा है कि वन्यजीव विशेषज्ञ लोलोंग की मृत्यु की जांच करेंगे और उम्मीद जताई कि उसका शव सहेज कर रखा जाए. उन्होंने कहा,“इस तरीक़े से सैलानी लोलोंग को फिर भी देख सकेंगे”.