हर पेशे में है जेंडर बायसनेस : लारा दत्ता
मुंबई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस लारा दत्ता का कहना है कि उनके वर्क प्लेस की बात हो या किसी भी दूसरे पेशे की, सभी महिलाओं को किसी न किसी प्वाइंट पर सेक्सिज्म का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ये बात सोशल मीडिया पर एक सवाल जवाब के सेशन में कही है।
ट्विटर पर कर रही थीं बातलारा ने ओटीटी प्लेटफार्म पर हाल ही में डेब्यु किया है। वे नई कॉमेडी-एक्शन वेब सीरीज हंड्रेड में पुलिस ऑफीसर का रोल प्ले कर रही हैं। फॉरमर मिस यूनिवर्स का ट्विटर पर एक सवाल-जवाब का सेशन था। जिसमें वे फैंस के साथ बातें कर के उनके सवालों का जवाब दे रही थीं। वहीं एक फैन ने उनसे जेंडर बायसनेस को लेकर सवाल किया था।As women we all have faced sexism in our life at some point or the other, regardless of which field we belong to. So yes this thought was an imp part of the narrative but not the only thing that motivated me to do this series. #HundredWithLara @DisneyplusHSVIP https://t.co/KuDtqskf2Z
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta)लारा से एक फैन ने पूछा कि, यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि इस सीरीज में महिलाओं के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को पोट्रे किया गया है। क्या ऐसा कुछ था जिसने उनको सीरीज की ओर अट्रैक्ट किया था? जिस पर लारा ने जवाब दिया कि, महिलाओं के रूप में हम सभी ने सेक्सिज्म का सामना किया है? चाहे हम किसी भी फिल्ड में काम करते हों हमारे जीवन में कुछ प्वाइंट ऐसे होते ही हैं। यह थॉट का एक छोटा सा हिस्सा सीरीज एक्सेप्ट करते समय उनके जहन में था। हांलाकि ये सच है केवल एक यही चीज नहीं थी जिसने उन्हें इस सीरीज को करने के लिए इंस्पायर किया।
लारा ने ये भी शेयर किया कि लॉकडाउन की वजह से आइसोलेशन में वे क्या करती हैं। उन्होंने कहा कि क्वॉरंटीन हमारे हित में है और इस बाकरे में शिकायत करना ठीक नहीं है। इस समय का इस्तेमाल वो अपनी बेटी और परिवार के साथ बहुत समय बिताने में करती हैं। वे अपनी बेटी के साथ इनडोर एक्टिविटीज में टाइम स्पेंड करती हैं। इसके अलावा वे रीडिंग, कुकिंग और फियनेस का ध्यान रखने में समय देती हैं। लारा ने कहा कि उनकी रुटीन, प्रोग्राम्स और लाइफस्टाइल सिचुएशन के हिसाब से बदलते रहते हैं। वो बताती हैं कि उन्होंने हमेशा काम किया है। फिट रहना और योग हमेशा पसंद रहे हैं। वे वेजिटेरियन हैं, बैलेंस डाइट लेती हैं और ध्यान करती हैं।