जापान में भूस्खलन से 18 लोगों की मौत, 13 लापता
पांच भूस्खलन का शिकार हुआ हिरोशिमा
हिरोशिमा के बाहरी पहाड़ी इलाके में सुबह जोरदार बारिश हुई. इससे वहां पांच लैंडस्लाइड हुए. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग लापता हैं. जापान के नेशनल ब्रॉडकास्टर एनएचके के वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि वेस्ट जापान शहर के घर कीचड़ और मलबे के ढेरों से घिरे हुए दिख रहे हैं. वहां के लोगों को कीचड़ और मलबे की गंदगी के बीच से निकाला जा रहा है. पुलिस के हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू टीम रस्सी के जरिए से फंसे हुए लोगों को वहां से निकाल रही है. इसके अलावा बचाव दल ढह चुके घरों के मलबे के बीच से वहां फंसे लोगों को ढूंढ भी रहा है. जापान के एक इमरजेंसी सर्विस स्पोक्सपर्सन ने बताया कि घटना के बाद से कई लोग लापता हैं. हालांकि, कितने लोगों पर हादसे का असर पड़ा है इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती. रेस्क्यू टीम के मुताबिक, मलबे से दो साल की बच्ची और 77 साल की महिला को बचा लिया गया.
अभी भी मौसम अस्थिर
जापान एडमिनिस्ट्रेशन ने मौसम की अस्थिरता बाढ़ की संभावना को देखते हुए एलर्ट जारी किया है. पहाड़ी इलाके और घनी आबादी वाले जापान में ज्यादातर घर पहाड़ों के स्लोप के पास बनाए जाते हैं. बुधवार सुबह की भारी बारिश और उसकी वजह से हुआ लैंडस्लाइड इन मकानों के ढहने की वजह बना.