कार ने खींची 100 टन की ट्रेन
शॉक्ड हो गए:
स्विटजरलैंड में हाल ही में कार से 100 टन की ट्रेन खींचने का प्रयोग हुआ। जिससे इस प्रयोग को देखकर लोग दांतों दले ऊंगली दबाने को मजबूर हो गए।
एक अजूबा हुआ:
यह प्रयोग 10 किमी लंबे ट्रैक व 85 फीट ऊपर एक पुल पर हुआ। इस सीन को देख लोग शॉक्ड हो गए और यह मोटर विज्ञान तकनीक के इतिहास में अजूबा माना जा रहा है।
कार की ताकत:
कंपनी के लीड इंजीनयर कार्ल रिचर्डस का कहना है कि टोइंग लैंडरोवर के डीएनए में ही शामिल है। इस पर हुए प्रयोग से पूरी दुनिया को इसकी ताकत पता चल गई है।