लग्ज़री कार कंपनी लैंबॉरगिनी ने इटली की पुलिस को अपनी नई स्पोर्ट्स कार हरीकेन एलपी 610-4 के ख़ास तौर पर तैयार संस्करण की कुछ कारें दान की हैं.


इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए के अनुसार यह नई 'सुपर-कॉप कार' अभी पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जा रही दो पीढ़ी पुरानी लैंबॉरगिनी गैलेरैडो का स्थान लेंगी.325 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ़्तार वाली इस कार में पुलिस के इस्तेमाल के लिए ख़ासतौर पर बदलाव किए गए हैं.एक प्रेस रिलीज़ के अनुसार इसमें नई तकनीक को शामिल किया गया है, जिसमें एक वीडियो कैमरा भी है जो उन वाहनों का रिकॉर्ड रखता है जिनका पीछा किया जा रहा है.प्रतिनिधिजर्मन स्वामित्व वाली इस इतालवी कार निर्माता कंपनी ने पहले भी स्पोर्ट्स कार पुलिस को दान की थी.रोम में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस प्रमुख अलेसैंड्रो पान्सा ने कहा कि इन्हें 'गलियों की सुरक्षा बेहतर करने' और अपराध की रोकथाम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
पान्सा ने कहा, "यह लैंबॉरगिनी इटली और इसके लोगों की गुणवत्ता का प्रतिनिधित्व करती है. वही गुणवत्ता जो पुलिस की वर्दी पहनने वाले लोगों में है."लैंबॉरगिनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ी गैलेरैडो की जगह आने वाली हरीकेन को मार्च में 2014 जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh