राष्ट्रीय जनता दल मुखिया लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले मामले में जेल की सजा सुनाई गई है। इसके बाद से उनके बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्‍वी यादव लगातार चर्चा में है। हाल ही में सोशल मीड‍िया पर तेज प्रताप यादव की एक तस्‍वीर चर्चा में बनी है। इस तस्‍वीर में वह 'राजमिस्त्री' बनकर ईंट जोड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है इसके पहले भी तेज प्रताप अपने इन्‍हीं अंदाजों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं...

दीवार जोड़ते दिख रहे तेज प्रताप
जी हां 'राजमिस्त्री' बनकर ईंट जोड़ने वाले यह तस्वीर खुद लालू यादव के बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ही खुद से ट्वीट की है। तेज प्रताप यादव भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए जनता से उसके उसी अंदाज में जुड़ते हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने ऑफिशियल अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह राजमिस्त्री के रूप में सीमेंट और ईंट से एक दीवार जोड़ते दिख रहे हैं।

श्रमिक समाज का महत्वपूर्ण अंग है. राष्ट्र निर्माण, विकास एवं अर्थव्यवस्था में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. देश की विकसित अर्थव्यवस्था श्रमिकों की अच्छी स्थति पर निर्भर करती है. लेकिन केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं में श्रमिकों की महता को नजरअंदाज कर दिया जाता है। pic.twitter.com/cbMxbntug4

— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2018


श्रमिकों की महत्ता को नजरअंदाज
इस तस्वीर के माध्यम से उन्होंने श्रमिक समाज की सच्चाई बयां करने की कोशिश की है। तेज प्रताप ने साथ ही यह भी बताया कि यह राष्ट्र के लिए कितने जरूरी होते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि देश की विकसित अर्थव्यवस्था श्रमिकों की अच्छी स्थिति पर निर्भर करती है। इस सबके बाद भी राज्य सरकारें श्रमिकों की महत्ता को नजरअंदाज करती रहती हैं।


कैंटीन में मिठाई तलते हुए दिखाई दिए
वहीं एक बार जब तेज प्रताप यादव बिहार में महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे तो उनकी एक हलवाई वाली तस्वीर भी चर्चा में रही थी। इस तस्वीर में तेज प्रताप विधानसभा की कैंटीन में मिठाई तलते हुए दिखाई दे रहे थे। उनकी यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
मां का इलाज कराने गए युवक की MRI मशीन में फंसकर हुई मौत, मशीन के पास न ले जाएं ये चीजें

 

Posted By: Shweta Mishra