बड़े बेटे की शादी में लालू ने संभाली कमान! राहुल, प्रियंका और अखिलेश यादव समेत दर्जनों दिग्गज करेंगे शिरकत
पटना के वेटनरी कॉलेज जाएगी बारात, भव्य खातिरदारी की तैयारीpatna@inext.co.inPATNA : सियासत के दो प्रमुख घरों में रिश्तेदारी होने से शनिवार को पटना का अंदाज शाही होगा। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव और बिहार के एक्स सीएम दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय की पहचान एक हो जाएगी। रांची से पटना पहुंचते ही लालू ने गुरुवार को ही आमंत्रित गेस्ट के बारे में जानकारी ली थी। किन्हें न्योता गया है और कौन शेष हैं, पूरी सूची तलब की। घरेलू मेहमानों को पांच देशरत्न मार्ग में भी ठहराने की व्यवस्था की गई है। आरजेडी अध्यक्ष ने खुद शादी की तैयारियों की कमान संभाल ली है। शादी की खुशियों में लालू को छह हफ्ते के लिए मिली जमानत ने चार चांद लगा दी है। परिवार, रिश्तेदार और पाटी सपोटर्स खुशियां बढ़ गई हैं।
राहुल पहली बार पहुंचेंगे लालू के घर
कांग्र्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार लालू प्रसाद के घर पहुंचेंगे। पिछले हफ्ते उन्होंने एम्स में इलाजरत लालू से मुलाकात कर हालचाल लिया था। वीवीआइपी अतिथियों में सबसे प्रमुख प्रियंका गांधी होंगी। उत्तर प्रदेश के एक्स सीएम अखिलेश यादव तो रहेंगे ही, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंच सकते हैं। साथ ही कांग्र्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, झारखंड सरकार में बीजेपी के मंत्री सरयू राय के आने की सहमति भी मिल चुकी है। सोनिया गांधी को भी न्योता दिया गया लेकिन राहुल और प्रियंका की सहमति मिलने के बाद सोनिया के आने पर संशय की स्थिति है। प्रियंका को मीसा भारती ने आमंत्रित किया है। उनका ङ्क्षरग सेरेमनी में भी आना तय था, लेकिन किसी कारणवश मामला टल गया था।
मड़वा-मटकोर की रस्म में धमाल शादी की रस्मों में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम से ही मेहमानों का आना शुरू हो गया है। मड़वा-मटकोर की रस्म में भी शुक्रवार शाम खूब धमाल हुआ। राबड़ी के मायके के लोग तो पहले से ही आए हुए हैं। खफा चल रहे भाइयों साधु यादव एवं सुभाष यादव भी मान गए हैं। समारोह में उन्हें भी शिरकत करना है और शनिवार को मामा के रस्म (इमली घोटाई) को निभाना है। महिला संगीत एवं हल्दी के कार्यक्रम भी हुए। घर की महिलाओं ने मंगल गीत गाए। इससे पहले मेहंदी की रस्म हुई थी। तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी और सभी बहनों ने महिला संगीत की मेजबानी की।सरकारी बग्घी से जाएंगे दूल्हा तेजप्रताप पिता के जेल जाने के बाद 'भूतों' से डरे तेज प्रताप ने छोड़ा सरकारी बंगला, जानें कौन भेज रहा भूत पिता लालू के जेल जाने के बाद राजमिस्त्री बने तेज प्रताप, पहले भी इन अंदाजों से रहे चर्चा में