पाकिस्तान के खिलाफ ही विकेट लेता था 6 साल तक क्रिकेट खेलने वाला ये भारतीय गेंदबाज
कानपुर। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। बालाजी का जन्म 27 सितंबर 1981 को चेन्नई में हुआ था। बालाजी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। उनकी गेंदबाजी में पकड़ मजबूत थी शायद इसीलिए वह इस पर मेहनत करते गए और भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बनकर उभरे। साल 2004 का पाकिस्तान दौरा कौन भूल सकता है जब बालाजी ने पूरी टेस्ट सीरीज में पाक बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। बालाजी की गेंदबाजी की खासियत थी कि वह हमेशा पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट करते थे।
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, बालाजी के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 27 विकेट दर्ज हैं और आपको जानकर हैरानी होगी इसमें 26 विकेट तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही लिए। साल 2004 में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान गई थी। तब बालाजी को इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दापण किए दो साल ही हुए थे। तीन मैचों की इस सीरीज में बालाजी ने ऐसी तूफानी गेंदबाजी की सभी हैरान रह गए। बालाजी ने इस सीरीज में 12 विकेट निकाले, वहीं अगले साल पाक टीम भारत आई थी तब यहां भी बालाजी का जादू चला और एक-एक करके पाक बल्लेबाजों का बाहर का रास्ता दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में बालाजी के नाम दो बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है।
वनडे क्रिकेट में 34 विकेट अपने नाम करने वाले बालाजी अपनी गेंदबाजी के अलावा चमकते दांतों के लिए भी जाने जाते थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग पहचान बनाने के बाद बालाजी आईपीएल में नजर आए। वह चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं। 10 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बालाजी के नाम टी-20 लीग मैचों में 126 विकेट भी दर्ज हैं।10 दिन के क्रिकेट करियर वाले इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को सिखाया जीतना3000 रन बनाने वाले इस भारतीय क्रिकेटर ने नहीं मारा एक भी छक्का