सोशल नेटवर्किंग साइट आजकल कई लोगों के लिए मुश्‍िकलों का सबब बनती जा रही है. सोशली कनेक्‍ट करने का प्‍लेटफार्म अब लोगों को क्राइम की दुनिया में ले जा रहा है.


न्यूयॉर्क में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक लेडी लोगों द्वारा फेसुबक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट ठुकराने करने के कारण किलर बन गई. उसने एक या दो नहीं बल्कि पांच लोगों का मर्डर कर दिया. एक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, इस लेडी ने अपने घर के पास रहने वाले कई लोगों को फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी और साथ में कमेंट भी कर दिया कि मेरी फ्रैंड रिक्वेस्ट को ठुकराया तो नतीजे बुरा होगा. लोगों ने इस मैसेज को गंभीरता से लिए बिना उस फ्रैंड रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया. इससे महिला को इतना गुस्सा आ गया कि उसने उन सभी का मर्डर कर दिया.
पुसिस ने इस घटना की जांच दौरान पाया कि सारे मर्डर एक ही तरीके से किए गए हैं. हर डेड बॉडी के पास नोट मिला था. जिस पर फेसबुक का लोगो बना था. पुलिस ने इन सुबूतों के आधार पर जांच शुरू की तो उन्होंने सभी के फेसबुक प्रोफाइल को चेक किया. जिसमें उन्हें इस लेडी का मैसेज मिला. जिसके आधार पर उसे अरेस्ट कर लिया गया.

Posted By: Garima Shukla