19 साल की उम्र में लेडी गागा के साथ कई बार दुष्कर्म हुआ। इसके चलते उन्हें पोस्ट ट्राॅमेटिक स्ट्रेस डिस्ऑर्डर पीटीएसडी बीमारी हो गई थी। दरअसल गागा दुष्कर्म की वजह से ट्राॅमा में चली गई थीं। इससे उभरने के लिए उन्होंने आज तक इलाज नहीं करवाया। इसके बाद उन्हें कभी मौका ही नहीं मिला क्योंकि वो स्टार बन चुकी थीं...


कानपुर (फीचर डेस्क)। हाल ही में ओप्रा विन्फ्रे के टूर प्रोग्राम के दौरान उनकी पहली गेस्ट बनकर पहुंचीं पॉपस्टार लेडी गागा ने खुलासा कि 19 साल की उम्र में बार-बार दुष्कर्म किए जाने के चलते वह 'पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिस्ऑर्डर (पीटीएसडी)' का शिकार हो गई थीं। उनका कहना था, 'दुष्कर्म किए जाने से और इस ट्रॉमा का ईलाज न करने से मुझे 'पीटीएसडी' हो गया था। फिर मैं अचानक स्टार बन गई थी और पूरी दुनिया घूम रही थी। मैंने कभी इसका इलाज ही नहीं करवाया। दवाइयां यूज करने से घबराना नहीं चाहिए
फिर अचानक मेरी बॉडी में वैसा ही दर्द होने लगा जैसा मैंने दुष्कर्म किए जाने के बाद महसूस किया था।' इस दर्द से बाहर आने के प्रोसेस पर बात करते हुए गागा ने बताया कि इस दौरान दवाइयों ने उनकी बहुत मदद की। उनके मुताबिक, 'दवाइयों से बहुत हेल्प मिली। बहुत से लोगों को दवाइयों से डर लगता है जिसकी वजह से उनका दिमाग उनकी मदद नहीं कर पाता। मैं इससे जुड़े स्टिग्मा को खत्म करना चाहती हूं।'features@inext.co.in2020 में रिलीज होगी 5 जांबाजों की बायोपिक, गुंजन सक्सेना संग कई और दिग्गजों पर बनेगी फिल्म

Posted By: Vandana Sharma