Lady Gaga has learned to cherish her loneliness after battling depression and a serious drug addiction during her youth when cocaine became heronly friend.


हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा को 20 साल की उम्र से ही अकेलापन पसंद है.  लेकिन इस अकेलेपन ने उन्हें कोकीन का आदी बना दिया था, ऎसा वह स्वयं स्वीकार करती हैं.  कांटैक्टम्यूजिकडॉटकॉम के अनुसार हाल ही में अभिनेता टेलर किन्ने से अलग होने वाली गागा ने कहा कि युवास्था में वह तनाव में रहती थीं, लेकिन उसी तनाव ने उन्हें संगीत से जो़ड दिया. 

उन्होंने कहा, ""जब मैं 19 वर्ष की थी, तब बहुत तनावग्रस्त थी. उसके बाद मैंने संगीत को अपनाने का फैसला किया। इसलिए मैंने स्कूल की पढ़ाई छो़ड दी और अपने माता-पिता से कहा कि मैं उनसे कोई आर्थिक सहयोग नहीं चाहती.""

गागा के अनुसार, ""मैं रोज अपने अपार्टमेंट में जाती थी और वहां सिर्फ बैठी रहती थी. मैं बिल्कुल शांत और अकेले रहती थी. ऎसा अभी भी है. मेरे साथ रहता था तो बस मेरा पियानो और मैं स्वयं."" इस अकेलेपन ने हालांकि गागा को कोकीन का आदी बना दिया.

वह कहती हैं, ""जब मैं कोकीन लेती थी, तो यह मित्र जैसा लगता था. मैंने दूसरों के साथ कोकीन नहीं लिया. यह अकेलेपन को भरने का एक खौफनाक तरीका था."" बाद में हालांकि गागा ने नशीले पदार्थो का सेवन न करने का फैसला किया.

Posted By: Garima Shukla