आईपीएल में शुक्रवार को खेले गए दोनों मैचों में पहले खेलने वाली टीमों ने बड़ा स्कोर खड़ा करके जीत हासिल की.


पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराया. वहीं दूसरे मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 16 रनों से हराया.मुंबई में खेले गए पहले मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.3 ओवरों में 173 रन बनाए. जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी.मुंबई को सिमंस और माइक हसी ने तेज़ शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 87 रन जोड़े.


सिमंस ने 25 गेंदों में 35, माइक हसी ने 33 गेंदों में 56 और रोहित शर्मा ने 21 गेंदों में 30 रन बनाए. एक समय मुंबई का स्कोर 12 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 120 रन था. लेकिन मुंबई के आख़िरी आठ विकेट 53 रनों में ही गिर गए और मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी.

दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. मुरली विजय छठे ही ओवर में आउट हो गए और इसके बाद दिल्ली ने अपने तीन विकेट 61 के स्कोर पर गंवा दिए.

हालांकि पीटरसन, मनोज तिवारी और डुमिनी ने अच्छी पारी खेली लेकिन वो दिल्ली को हार से नहीं बचा सके. पीटरसन ने 31 गेंदों में 44, मनोज तिवारी ने 31 गेंदों में 41 और जेपी डुमिनी ने 29 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. दिल्ली डेयरडेविल्स निर्धारित 20 ओवरों में 158 रन ही बना सकी और 15 रनों से मैच हार गई.राजस्थान की हारमोहाली में खेले गए मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने आठ गेंदों में 18 रन बनाकर तेज़ शुरुआत की लेकिन वे तीसरे ही ओवर में फॉकनर की गेंद पर मलिक को कैच थमा बैठे. सलामी बल्लेबाज़ मनन वोहरा भी 20 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए.पंजाब की पारी को संभाला शॉन मार्श ने, जिन्होंने 35 गेंदों पर 40 रन बनाए. टीम के सभी बल्लेबाज़ टिककर खेले और सहवाग को छोड़कर बाकी पांचों बल्लेबाज़ों ने बीस से ज़्यादा रन बनाए.जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज़ करुण नायर छह गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. टीम के पहले पांच विकेट 83 रनों के स्कोर पर ही गिर गए. हालाँकि ब्रेड हॉज और जेम्स फॉकनर ने ज़रूर कुछ संघर्ष किया. हॉज ने 18 गेंदों में 31 और फॉल्कनर ने 13 गेंदों में 35 रन बनाए.
इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी.किंग्स इलेवन पंजाब के लिए यह दसवीं जीत थी और इसी के साथ यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गई है.हालांकि प्लेऑफ़ मैचों में चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के पास अब भी मौक़ा है.

Posted By: Subhesh Sharma