कुणाल करण कपूर ने बताई 'द राइकर केस' की कहानी, शेयर की अश्विनी भावे संग इमोशनल बाॅन्डिंग
मुंबई (आईएएनएस)। एक्टर कुणाल करण कपूर का कहना है कि अभिनेत्री अश्विनी भावे के साथ काम करना एक भावनात्मक अनुभव रहा है। एक्टर ने बताया कि आखिरी फिल्म जो उन्होंने अपनी दिवंगत मां के साथ देखी थी, उसका नाम 'हिना' था। इस मूवी में अश्विनी ने भी रोल किया है। फिलहाल कुणाल अश्विनी के साथ डिजिटल शो 'द राइकर केस' में काम कर रहे हैं।
अश्विनी भावे संग है इमोशनल बाॅन्डएक्टर ने कहा, 'मेरा अश्विनी भावे संग काम का एक्सपीरियंस काफी इमोशल रहा है। ये एक कोइंसीडेंस है कि मैंने मेरी मां के साथ जो आखिरी फिल्म देखी वो उन्हीं की थी जिसका नाम है हिना। मैं अब उनके साथ द राइकर केस में काम कर रहा हूं और इसमें मैं उनके बेटे के रोल में नजर आऊंगा। ये वेब सीरीज हमेशा मेरे लिए स्पेशिल रहेगी।'बताई शो की कहानीकुणाल ने आगे कहा, 'मैं उनसे जो बाॅन्ड शेयर करता हूं वो बहुत प्योर है। मैं वूट को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे एक अपाॅर्च्युनिटी दी है। मोहित नायिक राइकर का किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। ये शो एक परिवार के बारे में है, प्यार, धोखे और सिक्रेट्स पर बेस्ड है। ये शो एक दुविधा के बारे में जहां पर आपको या तो परिवार चुनना होता है या फिर सच। परिवार के सबसे छोटे सदस्य आत्महत्या कर लेता है। उसे लेकर सीक्रेट्स और झूठ का सामना करना होता है।'