हरिद्वार कुंभ में 30 साधू कोरोना पाॅजिटिव, गंभीर हालत वाले AIIMS ऋषिकेश में कराए जा रहे भर्ती
हरिद्वार (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है। हरिद्वार कुंभ में भी इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके झा ने कहा हरिद्वार में अब तक 30 साधुओं की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। चिकित्सा दल अखाड़ों में जा रहे हैं और साधुओं के आरटी-पीसीआर परीक्षण लगातार किए जा रहे हैं। 17 अप्रैल से प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 पाए गए लोगों में जो हरिद्वार से हैं, उन्हें होम क्वाॅरंटीन भेजा जा रहा है, जबकि बाहर से आने वालों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। अस्पतालों में घबराहट जैसी स्थिति नहीं
डॉक्टर झा ने यह भी बताया कि गंभीर हालत वाले कोविड रोगियों को AIIMS ऋषिकेश में भेजा जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हरिद्वार के अस्पतालों में घबराहट जैसी स्थिति नहीं है। इस बीच मध्य प्रदेश के चित्रकूट से हरिद्वार में कुंभ में भाग लेने आए महा निर्वाणी अखाड़ा प्रमुख कपिल देव का बुधवार को देहरादून के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद वह अस्पताल में भर्ती हुए थे।
कुंभ 30 अप्रैल तक जारी रहेगा
पिछले पांच दिनों में हरिद्वार में कोरोना वायरस के लिए कुल 2167 लोग पॉजिटिव पाए गए वह स्थान है जहां महीने भर चलने वाला कुंभ चल रहा है। उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार 10 अप्रैल को 254 कोविड -19 पाॅजिटिव केस थे, 11 अप्रैल को 386, 12 अप्रैल को 408, 13 अप्रैल को 594 और 14 अप्रैल को 525 केस थे। इस बीच अधिकारियों ने कहा है कि देश में कोविड-19 मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि के बावजूद कुंभ 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।