अमेरिका में एक गोरे पुलिस द्वारा ब्लैक आदमी की हत्या के बाद पूरा देश उबल रहा है। सड़कों पर लाखों लोग प्रदर्शन कर रहे। यही नहीं पूरी दुनिया में रेसिज्म के खिलाफ आवाज उठ रही। यह मुद्दा क्रिकेट तक भी पहुंच गया मंगलवार को जहां क्रिस गेल ने इसको लेकर अपनी बात कही थी। वहीं अब संगकारा ने भी अपनी आवाज उठाई है।

कोलंबो (पीटीआई)। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने मंगलवार को आम नागरिकों से एक ऐसी संस्कृति बनाने का आह्वान किया, जिसमें अज्ञानता के लिए कोई स्थान नहीं है। संगकारा ने यह बयान, एक अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पिछले सप्ताह हत्या के बाद नस्लवाद पर उठे मुद्दे के चलते दिया। संगकारा ने लोगों से एक बेहतर समाज बनाने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'हम लोग, सामान्य नागरिक मिलकर एक बेहतर समाज स्थापित कर सकते हैं। जहां सभी एक-दूसरे को समझेंगे और विश्व संस्कृति स्थापित करेंगे।' संगकारा ने आगे लिखा, 'एक विश्व संस्कृति जिसमें अज्ञानता और पूर्वाग्रह के लिए कोई जगह नहीं है और जहां सच्ची स्वतंत्रता शासन करती है।'

1/8 The activism in America against systemic racism and injustice is a powerful lesson to us all.
Whichever country we live in, be it America, Sri Lanka or another, it is not the State that should determine our sensibilities and sensitivities.
That&यs your choice and mine.

— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) June 2, 2020आम नागरिकों को खुद से बेहतर बनना होगा

संगकारा ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व एक समाज के रूप में कुछ भी नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि बेहतर लोग उस भूमिका को लेते हैं। ऐसे में आम नागरिकों को खुद से बेहतर बनना होगा। उन्होंने कहा, "हम अपने प्रतिनिधियों को अपने बीच से भी चुनते हैं। हम उन चरित्र लक्षणों के लिए जिम्मेदार हैं जिन्हेंं वे सरकार में लाते हैं। हम उन लोगों के लिए जिम्मेदार हैं जो वे हैं या बन गए हैं। उनका स्वभाव हमारे प्रभाव और पोषण द्वारा निर्धारित किया गया है।' संगकारा ने आगे कहा, 'हमारी पसंद राज्य के दृष्टिकोण, कार्यों, नीति और कानून का मार्गदर्शन करती है। सर्वोत्तम सरकार और सर्वोत्तम न्यायसंगत शासन स्थापित करने के लिए हमें बेहतर लोगों की जरूरत है।'

6/8 We the people, the ordinary citizen, can together achieve extraordinary change for the better, to set in place a world culture of openness, respect and understanding. A world culture that has no place for ignorance and prejudice and where true freedom reigns.

— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) June 2, 2020विंडीज क्रिकेटर भी उठा चुके आवाज

संगकारा का यह कमेंट तब आया, जब वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों डैरेन सैमी और क्रिस गेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में नस्लवाद की निंदा की। संगकारा कहते हैं, 'हमारी ताकत और हमारी कमजोरियां एक दूसरे के आचरण और हमारे चुने हुए प्रतिनिधियों के आचरण में दिखाई देती हैं। हमें साहसी बनना है, विश्वास रखना है और यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेना है। यह आज की हमारी पसंद है जो हमारे बच्चों को विरासत में मिली संस्कृति को निर्धारित करेगी।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari