पाॅप सिंगर अनन्या बोली नहीं लगाएंगी 'बिड़ला' सरनेम, लोग बोलते हैं कुमार मंगलम की बेटी को पिता के सरनेम से मिला काम
नई दिल्ली (आईएएनएस)। पाॅप स्टार अनन्या बिड़ला को ऐसा लगता है कि बहुत से लोग ऐसे होते हैं तो बिना कुछ सुने और समझे गलत- सही का फैसला कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ उनके सरनेम के साथ। बता दें कि अनन्या बिड़ला बिजनेस टायकून कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं और इसलिए उन पर हमेशा आरोप लगते हैं कि उन्हें अपने सरनेम की वजह से ही इंडस्ट्री में काम मिल रहे हैं। उन्होंने अपने म्युजिक के पैशन के लिए काॅलेज की पढ़ाई छोड़ तक दी थी और अब अपने नाम से सरनेम को हटाने का फैसला लिया है। लोगों ने उनके सरनेम को लेकर इश्यू बना दिया पर उन्होंने अपने सरनेम से नहीं अपने काम से अपनी पहचान बनाई हैं। अनन्या ने एजेंसी को बताया, 'बहुत से लोग बिना कुछ सोचे और समझे कनक्लूजन पर पहुंच जाते हैं मेरे सरनेम की वजह से।' दरअसल लोगों को लगता है कि उनके सरनेम की वजह से उन्हें काम मिल रहा है।
मां के साथ मिल कर दो बिजनेस सेटअप भी डालेअनन्या ने आगे कहा, 'पर मैंने सीख की जब आप आगे बढ़ते हो तो आलोचनाएं साथ चलती हैं। इसकी वजह से मैंने और मेहनत की खुद को प्रूफ करने की और मैं उस मेहनत की वजह से आज यहां हूं। मेरे लिए हमेशा ये इंपाॅर्टेंट रहा है कि अपने सपने पूरे करने के लिए मैं अपने रास्ते खुज चुनूं या बनाऊं। मैं अपने सरनेम से हट कर अपनी पहचान बनाना चाहती हूं। म्युजिक इस काम में मेरा साथ दे रहा है। मैंने मां के साथ मिल कर दो बिजनेस भी शुरु किए हैं। ये हैं स्वतंत्र और एमपाॅवर जो आम लोगों के लिए मेंटल हेल्थ इनिशिएटिव हैं। मैं बस वही करना चाहती हूं जो मैं चाहती हूं। इन चीजों से पाॅजिटिव इमपैक्ट पड़ता है।'
म्युजिशियन बनने के लिए छोड़ी थी पढ़ाईबता दें कि अनन्या अभी सिर्फ 25 साल की ही हैं। उन्होंने बताया, 'मुझे लगा कि जिंदगी वैसे ही बहुत छोटी है तो उसे पढ़ाई से ज्यादा अपने अंदर का स्पार्क जगाने में इस्तेमाल करना चाहिए। मैं खुद को लकी समझती हूं और हर दिन म्युजिक बनाना चाहती हूं। पहले लगा कि अगर मैं सक्सेज नहीं हुई तो पीछे मुड़ कर देखने को क्या बचेगा। हालांकि हार- जीत तो छोटी सी चीज लगने लगती है जब आप अपनी पसंद का काम करते हैं तो। मुझे अपने म्युजिशियन बनने के डिसिजन पर गर्व है। अपने पैशन को फाॅलो करना बहुत जरुरी है तब भी जब आपको लगे आप उसे छोड़ कर कुछ अच्छा कर सकते हैं।'