Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ समाप्त हो गई है। मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी के ढेर हुआ है। सुरक्षाबलों की अलर्टनेस से स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ा हादसा टल गया है।


कुलगाम (एएनआई)। स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा टल गया है। शुक्रवार को कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि यहां के कुलगाम में सुरक्षाबलाें को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। कुलगाम में एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को ढेर करने के बाद सुरक्षाबलों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया है। पूरी रात और तड़के रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। कश्मीर जोन पुलिस ने आईजीपी कश्मीर के हवाले से ट्वीट किया, "कुलगाम एनकाउंटर अपडेट: ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया गया है। एनएचडब्ल्यू जल्द ही यातायात के लिए खुल जाएगा। एक बड़े हादसे को अंजाम देने की तैयारी में थे आतंकी
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक के मुताबिक मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन, कुछ हथगोले और एक आरपीजी लांचर सेल भी बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि ये स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े हादसे को अंजाम देने की तैयारी में थे। वहीं जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी और दो नागरिक घायल हो गए। आईजीपी के अनुसार, आतंकवादियों ने दिन में कुलगाम में बीएसएफ के काफिले पर गोलियां चलाईं। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा था, जब आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं तो पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

Posted By: Shweta Mishra