कप्‍तान विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम काफी अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। लगातार 11वीं जीत के बाद टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। इस टीम में कई नए और होनहार खिलाड़ी शामिल हैं। दिन-प्रतिदिन इनका प्रदर्शन निखरता जा रहा है साथ ही दिग्‍गज खिलाड़ियों के लिए टीम में वापसी की उम्‍मीदें भी खत्‍म हो रही हैं।

1. कुलदीप यादव-आर अश्विन :
कोलकाता वनडे में जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव की हर कोई तारीफ कर रहा। करियर के 9वें वनडे में हैट्रिक लेकर कुलदीप ने अपनी प्रतिभा का सबूत दे दिया। 22 साल के कुलदीप की खासियत है उनकी अनोखी बॉलिंग स्टाईल। यह युवा गेंदबाज 'चाइनामैन' स्टाईल में गेंदबाजी करता है, जिसकी बदौलत उनको काफी विकेट मिलते हैं। ऐसे में अगर कुलदीप अगले कुछ मैचों तक अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो टीम में उनकी जगह पक्की हो जाएगी। कुलदीप की टीम में आते ही स्पिनर अश्विन का वापसी कर पाना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि अश्विन तभी सफल होते हैं जब पिच मददगार हो जबकि कुलदीप कलाई से स्पिन कराते हैं और काफी घातक साबित होते हैं।

3. हार्दिक पांड्या-युवराज सिंह :
2011 वर्ल्डकप के हीरो रहे सिक्सर किंग युवराज सिंह काफी समय से टीम में वापसी को लेकर जूझ रहे हैं। बीच-बीच में उन्हें एक-दो मैचों में मौका मिल जाता है लेकिन बाद में फिर वही फिटनेस व अन्य किसी कारणवश उन्हें बाहर बैठना पड़ता है। इसका फायदा उठाया कूंग-फू पांड्या ने, पांड्या लगातार अपनी परफॉर्मेंस को सुधारते जा रहे हैं। और वह टीम के लिए काफी उपयोगी हो चुके हैं। फिनिशर की भूमिका में भी वह युवी की तरह लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 10 ओवर का पूरा स्पेल फेंक रहे। यानी कि पांड्या की जगह भी लगभग पक्की हो गई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari