ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने 50 रन से जीत हासिल की। इस जीत के हीरो रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव। कुलदीप ने 33वें ओवर में हैट्रिक लेकर पूरा खेल बदल दिया। यह कारनामा करने वाले वह तीसरे भारतीय हैं।

कुलदीप की पहली हैट्रिक :
कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला गया दूसरा वनडे काफी रोचक रहा। एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आसान लग रहे लक्ष्य को कुलदीप यादव ने नामुमकिन बना दिया। मैच के 33वें ओवर में कुलदीप जब गेंदबाजी करने आए तो मैच पलट गया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर कंगारुओं को दोबारा खड़े होने का मौका नहीं दिया। कुलदीप की यह वनडे की पहली हैट्रिक है।

दूसरा विकेट
33वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप का सामना करने उतरे एगर फुलटॉस गेंद पर चकमा खा गए और गेंद सीधे पैड पर जा लगी। कुलदीप ने एलबीडब्व्यू की अपील की और अंपायर का फैसला कुलदीप के पक्ष में गया। लगातार दो गेंदों पर कुलदीप को दो विकेट मिले।

पहली हैट्रिक ली थी चेतन शर्मा ने :
भारत की तरफ से वनडे में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम हैं। साल 1987 की बात है, उसी साल वर्ल्डकप भी खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में चेतन अपने करियर का 41वां मैच खेलने मैदान में उतरे और इतिहास बना दिया। इस मैच में चेतन ने तीन लगातार गेंदों में तीन कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और वनडे क्रिकेट की पहली हैट्रिक ली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk


दूसरी हैट्रिक कपिल देव के नाम :

भारत के महान आलराउंडर कपिल देव के नाम हैट्रिक दर्ज है। साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। कपिल देव को एकदिवसीय मैचों में हैट्रिक लेने के लिए 13 साल लग गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari