पाकि‍स्‍तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव एक बार फ‍िर चर्चा में हैं। आज उनके ल‍िए यह द‍िन बहुत बड़ा है क्‍योंक‍ि उनकी पत्नी और मां उनसे मिलने इस्लामाबाद पहुंची हैं। बतादें क‍ि जाधव जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। खास बात तो यह है क‍ि पाक‍िस्‍तान उन्‍हें फांसी की सजा भी सुना चुका था ले‍क‍िन ICJ ने स‍िर्फ इस वजह से रोक द‍िया था। जानें कुलभूषण जाधव का ये पूरा मामला...


पाकिस्तान ने सुनाई थी फांसी की सजाहाल ही में पाकिस्तान ने बीस दिसंबर को कूलभूषण जाधव की पत्नी और मां को वीजा जारी किया था। ऐसे में आज उनकी मां और पत्नी उनसे मिलने इस्लामाबाद पहुंच चुकी हैं। कुलभूषण जाधव भारत के पूर्व नेवी ऑफिसर रहे हैं। 29 मार्च 2016 को पाकिस्तान ने इन्हें बलूचिस्तान से गिरफ्तार कर इनको भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट बताया था। वहीं भारत कुलभूषण जाधव की भारतीय नागरिकता और पूर्व नौसेना अधिकारी होने की पुष्टि कर चुका है।आईसीजे बोला सही नहीं पाक का दावा
इस दौरान भारत को इस मामले में एक बड़ी कामयाबी मिली थी। आईसीजे का कहना था कि पाक की दलीलों से यह अभी कुछ साफ नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उसने पाक की दलीलो को नकारते हुए कहा कि पाकिस्तान का ये दावा सही नहीं है कि जाधव जासूस थे। इसलिए आईसीजे ने अभी इस मामले में अंतिम फैसला आने तक कुलभूषण की फांसी पर रोक लगा दी है।

93 साल के हुए पूर्व PM 'अटल', सुशासन दिवस पर पढ़ें उनके ये 10 सुवचन

Posted By: Shweta Mishra