Kulbhushan Jadhav case Live updates: भारतीय अधिकारी ने इस्लामाबाद में जाधव से की मुलाकात
कानपुर। पाकिस्तान ने पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस दे दिया है। भारत ने पाक के ऑफर को स्वीकार भी कर लिया है। जाधव से मुलाकात को लेकर पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया पाक विदेश मंत्रालय पहुंच गए। यहां उन्होंने सभी औपचारिक प्रक्रिया के बाद जाधव से मुलाकात की। पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि भारत पिछले तीन सालों से पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव को कांसुलर एक्सेस देने की मांग कर रहा है। भारत कांसुलर एक्सेस नहीं मिलने पर इस मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में लेकर चला गया। कोर्ट ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया। ICJ में जीत के बाद भारतीय अधिकार आज पाकिस्तान में जाधव से मुलाकात कर पाएंगे।
Pakistan: The meeting between India's Deputy High Commissioner to Pakistan, Gaurav Ahluwalia and #KulbhushanJadhav begins. pic.twitter.com/nSqHGFF0nO— ANI (@ANI)
पाक विदेश मंत्रालय ने किया ट्वीट
पाकिस्तान ने रविवार को कहा था कि वह पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी को कांसुलर एक्सेस प्रदान करेगा। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, 'कुलभूषण जाधव को सोमवार 2 सितंबर, 2019 को कांसुलर एक्सेस दिया जा रहा है। यह निर्णय वियना कन्वेंशन, आईसीजे (इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों को ध्यान में रखकर लिया गया है।'
आईसीजे में पहुंच गया था भारत
पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को अप्रैल 2017 में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ भारत आईसीजे में पहुंच गया था। पाकिस्तान का कहना था कि मार्च 2016 में बलुचिस्तान प्रांत से जाधव को ईरान से देश में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। आईसीजे को दिए रिपोर्ट में पाकिस्तान ने कहा था कि जाधव एक सामान्य व्यक्ति नहीं है क्योंकि वह बलूचिस्तान के रस्ते जासूसी के इरादे से देश में घुसा था। हालांकि, भारत पाकिस्तान के सभी आरोपों को मानने से इनकार कर देता है।