KTM Duke 200 का इंतज़ार हुआ खत्म
इंडियन मार्केट, ग्लोबल मार्केट्स में पहला मार्केट होगा जिसे ये बाइक मिलेगी और इंडिया में ही ये बाइक मैन्युफैक्चर की जाएगी. KTM Duke 200 के मैन्युफैक्चरिंग में बहुत सारे लोकल प्रोडक्ट्स को यूज़ किया जाएगा जो बजाज ऑटो प्रोवाइड करेगा. अभी तो इस बाइक का प्राइज़ डिस्क्लोज़ नहीं किया गया था पर आज दिल्ली में इसका प्राइज़ अनाउंस कर दिया गया है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको Rs 1.18 lakh खर्च करने पड़ेंगे. आइए जानते है KTM Duke 200 के फीचर्स के बारे मेंDisplacement: 199.50ccMax power: 25PS @ 10,000rpm
Front brake: 280mm discRear brake: 230mm discFront suspension: Upside down telescopic fork, 43mm diaRear suspension: MonoshockFront fork travel: 140mmRear wheel travel: 150mmGround clearance: 165mmHeadlamp: 12V, 60/55W, H4Battery: 12V, 8Ah, VRLAकैसी दिखती है KTM Duke 200 जानने के लिए देखिए नीचे दी गई इमेजेस