24 जनवरी 2012 Indian motorcycling के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि इस दिन बजाज ऑटो Austrian ब्रैंड के साथ पार्टनरशिप में KTM स्पोर्ट्स बाइक KTM Duke 200 इंडियन मार्केट में लांच कर रही है. इंडिया के बाद ये बाइक ब्राज़ील से लेकर मलेशिया तक के सभी डेवलपिंग मार्केट में लांच की जाएगी.


इंडियन मार्केट, ग्लोबल मार्केट्स में पहला मार्केट होगा जिसे ये बाइक मिलेगी और इंडिया में ही ये बाइक मैन्युफैक्चर की जाएगी. KTM Duke 200 के मैन्युफैक्चरिंग में बहुत सारे लोकल प्रोडक्ट्स को यूज़ किया जाएगा जो बजाज ऑटो प्रोवाइड करेगा. अभी तो इस बाइक का प्राइज़ डिस्क्लोज़ नहीं किया गया था पर आज  दिल्ली में इसका प्राइज़ अनाउंस कर दिया गया है.  इस बाइक को खरीदने के लिए आपको Rs 1.18 lakh खर्च करने पड़ेंगे.    आइए जानते है KTM Duke 200 के फीचर्स के बारे मेंDisplacement: 199.50ccMax power: 25PS @ 10,000rpmMax torque: 19Nm @ 8,000rpmValve system: DOHC 4vCooling system: Liquid cooledSpark plug: CentralFuel feed: InjectedGearbox: 6-speedKerb weight: 136kgPower/weight ratio: 180PS/tonneMax speed: 135 km/hWheelbase: 1367mmSaddle height: 810mmFront tyre: 110/70 x 17, radial tubelessRear tyre: 150/60 x 17, radial tubeless


Front brake: 280mm discRear brake: 230mm discFront suspension: Upside down telescopic fork, 43mm diaRear suspension: MonoshockFront fork travel: 140mmRear wheel travel: 150mmGround  clearance: 165mmHeadlamp: 12V, 60/55W, H4Battery: 12V, 8Ah, VRLAकैसी दिखती है KTM Duke 200 जानने के लिए देखिए नीचे दी गई इमेजेस

Posted By: Surabhi Yadav