कोर्ट ने बढ़ाई क्षितिज रवि प्रसाद की रिमांड, अब NCB कर सकेगी 3 अक्टूबर तक पूछताछ
मुंबई (पीटीआई)। प्रसाद ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की एक अन्य कंपनी धरमैटिक इंटरटेनमेंट से नवंबर 2019 में जुड़े थे। जौहर ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि वे इस कंपनी के साथ एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं। वे यहां एक प्रोजेक्ट पर कांट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे हैं जिस पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। शनिवार को पूछताछ के बाद एनसीबी ने क्षितिज को गिरफ्तार कर लिया था।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एनसीबी ने उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जांच एजेंसी ने कोर्ट से क्षितिज की रिमांड मांगी ताकि उससे पूछताछ की जा सके। कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक के लिए क्षितिज की रिमांड मंजूर कर ली। एनसीबी ने शनिवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान दर्ज किए। जांच एजेंसी ने तीनों से सुशांत सिंह राजपूत की मौत और बाॅलीवुड के ड्रग नेक्सेस पर सवाल किए।क्षितिज के एसएसआर के अन्य आरोपियों से संबंध
जांच एजेंसी ने कोर्ट में रविवार को कहा कि क्षितिज ने अपने बयान में कहा है कि उसने एक अन्य आरोपी करमजीत सिंह आनंद और उसके एक साथी से ड्रग्स खरीदा था। एजेंसी का कहना था कि मामले की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी अन्य अभियुक्तों से ड्रग्स खरीदने की साजिश में शामिल था। क्षितिज खुद सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अन्य अभियुक्तों के साथ संबंधित है। एनसीबी ने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है और प्रसाद के बयानों को सत्यापित भी करना है।