गोवा में चल रहे 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कृति ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर खुलकर बात की। यहां &मास्टरक्लास सेशन&य में कृति ने इसे लेकर व्यूअर्स को ही जिम्मेदार ठहराया। पर उन्होंने आखिर ऐसा कहा क्या पढि़ए यहां।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। फिल्म फेस्टिवल की मास्टर क्लास में कृति ने नेपोटिज्म को लेकर सीधे तौर पर मीडिया और व्यूअर्स पर निशाना साध लिया है।
कृति ने कहा कुछ ऐसा
कृति ने कहा, &मुझे लगता है कि इंडस्ट्री नेपोटिज्म के लिए उतनी जिम्मेदार नहीं है, मीडिया और व्यूअर्स भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। दर्शक देखना चाहते हैं कि मीडिया कुछ स्टार किड्स के बारे में क्या दिखा रहा है। अब क्योंकि उनकी उनमें दिलचस्पी है, इसलिए इंडस्ट्री को लगता है कि चूंकि दर्शकों का इसमें इंटरेस्ट है तो उनके साथ फिल्म बनानी चाहिए, इसलिए मुझे लगता है कि यह एक साइकल है। पर मुझे लगता है कि अगर आप टैलेंटेड हैं, तो आप वहां पहुंच जाएंगे।&य

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)


टैलेंट को लेकर कृति ने कही बड़ी बात
आगे कृति ने ये भी कहा, &अगर आप टैलेंटेड नहीं हैं और दर्शकों के साथ आपका जुड़ाव नहीं है तो आप वहां नहीं पहुंच पाएंगे। जब आप फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होते हैं, तो आपको वहां पहुंचने में समय लगता है। आपको उन अपॉच्र्युनिटीज को पाने में समय लगता है, जिनकी आपको चाहत होती है। आपको किसी मैग्जीन के कवर पेज पर आने में भी समय लगता है, इसलिए सब कुछ थोड़ा स्ट्रगल भरा होता है। लेकिन 2-3 फिल्मों के बाद, अगर आप कड़ी मेहनत करते रहें तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता।&य

Posted By: Ruchi D Sharma