नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली
कोइराला रह गए पीछे
केपी शर्मा ओली आज नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए सीपीएन यूएमएल के केपी शर्मा ओली का सुशील कोइराला से मुकाबला था। ओली को 598 में से 338 वोट मिले थे। ओली के साथ इस पद की दौड़ में सुशील कोइराला भी थे लेकिन वो पीछे रह गए।
ओली को मिला जबरदस्त समर्थन
मतदान शुरू होने के बाद इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही थी कि ओली यह चुनाव जीत जाएंगे। इससे पहले ओली को 14 राजनीतिक दलों के 321 सांसदों और एक निर्दलीय सांसद का समर्थन हासिल था। पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ एनसी नेता शेर बहादुर देउबा ने कोइराला का नाम प्रस्तावित किया था। ओली के नाम का प्रस्ताव यूसीपीएन-मोओवादी के अध्यक्ष प्रचंड ने किया था। शुरू से ही ओली प्रधानमंत्री पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे क्योंकि प्रचंड की यूसीपीएन-माओवादी समेत दर्जनभर से अधिक दलों ने उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था। इससे पहले शनिवार को सुशील कोइराला ने पीएम पद से इस्तीफा दिया था। कोइराला ने अपनी नेपाली कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी।
कोई पार्टी नहीं बना पाई सहमति
नेपाल में पीएम पद की दावेदारी का पेंच इसलिए फंसा हुआ था। क्योंकि नेपाल की कोई भी प्रमुख पार्टी 598 सदस्यीय संविधान सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे सभी 31 राजनीतिक दलों को भरोसा हासिल नहीं कर सकी थी। ऐसे में राष्ट्रपति को चुनाव कराना पड़ा। संसद अध्यक्ष नेमबांग ने शुक्रवार को संसद में राष्ट्रपति की ओर से आए एक पत्र के जरिए अगले प्रधानमंत्री का चुनाव रविवार को होने का एलान किया था। आपको बताते चलें कि कोइराला की नेपाली कांग्रेस और ओली की सीपीएन ने 2014 में एक गठबंधन सरकार बनाई थी।