Kolkata Doctor Murder: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। बड़ी संख्या में लोग न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर है। डॉक्टर्स की स्ट्राइक जारी है। इस बीच आरजी कर अस्पताल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर मानस कुमार बंदोपाध्याय अब आरजी कर हॉस्पिटल के नए प्रिंसिपल बनाए गए हैं।


कोलकाता (एएनआई)। Kolkata Doctor Murder: प्रोफेसर मानस कुमार बंदोपाध्याय को कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। यह फेरबदल प्रोफेसर सुहृता पॉल की प्रिंसिपल पर नियुक्ति के एक सप्ताह बाद हुआ है। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सुहृता पॉल को बारासात सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। इससे पहले, स्वास्थ्य विभाग ने कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल के रूप में प्रोफेसर संदीप घोष की नियुक्ति को रद्द कर दिया था। संदीप घोष आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल थे।मामले की सीबीआई जांच हो रही
संदीप घोष ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया कि अस्पताल परिसर में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। ट्रेनी डॉक्टर के साथ अस्पताल के अंदर दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देशों की सिफारिश करने के लिए एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया। इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह पूरे भारत में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्त की चिंतासुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में अगर महिलाएं काम पर नहीं जा सकतीं और सुरक्षित नहीं रह सकतीं, तो हम उन्हें समानता के मूल अधिकार से वंचित कर रहे हैं। हमें कुछ करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच कर रही सीबीआई वर्तमान जांच की स्थिति पर एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा। इसके साथ ही कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से 14 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में हुई भीड़ के हमले की घटना पर एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। बतादें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी थी।

Posted By: Shweta Mishra