कोलकाता ने हैदराबाद, बंगलौर ने चेन्नई को हराया
कोलकाता के सामने जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य था जो उसने 19.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.कोलकाता की जीत में यूसुफ़ पठान ने 28 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए.उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने 40 और मनीष पांडेय ने 35 रनों का योगदान दिया.इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 142 रन बनाए.
बंगलौर बनाम चेन्नईदो दिन के विश्राम के बाद आईपीएल के सातवें संस्करण में रविवार को दो मुक़ाबले खेले गए.रविवार को ही खेले गए आईपीएल के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को केवल एक गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया.
राँची में खेले गए इस मैच में बंगलौर के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य था जो उसने क्रिस गेल के 46, एबी डिविलियर्स के 28 और कप्तान विराट कोहली के 27 रनों की मदद से पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, लेकिन उनकी टीम निर्धारित बीस ओवरों में चार विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी.चेन्नई के लिए सुरेश रैना ने सबसे अधिक 62 रन बनाए और वो अंत तक आउट नहीं हुए.चेन्नई सुपरकिंग्स की ग्यारहवें मैच में ये तीसरी हार थी, जबकि बंगलौर की इतने ही मैचों में ये पांचवीं जीत थी.आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियन्स से और दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा.