शादी करने के लिए लोग क्‍या-क्‍या नहीं करते हैं। कोई समंदर की गहराई में अपनी शादी रचाता है तो कोई हवा में हजारों फुट ऊंचाई पर शादी के बंधन में बंधता है। कोई अपनी दुल्‍हन के लिए हेलीकाप्‍टर लाता है तो कोई पैराशूट में प्‍लेन से छलांग लगा कर अपनी मंगेतर को हमेशा के लिए अपना बना लेता है। हम आप को आज एक ऐसी ही अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं।


हवा में लटक कर पंडित जी ने पढ़े मंत्रमहाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक ऐसी ही शादी का मामला सामने आया है। जहाँ दूल्हा और दुल्हन ने हवा में लटककर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं और शादी की सभी रस्में निभाईं। शादी करने वाले जयदीर और रेश्मा दोनों ही ट्रैकिंग के शौकीन हैं। ट्रेकिंग करते हुए दोनों में मुलाकात हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया। उन्होंने शादी का फैसला लिया। उन्होंने न सिर्फ खुद लटककर शादी की बल्कि शादी कराने वाले पंडितजी ने भी हवा में रोपवे से लटक कर दोनों की शादी के मंत्र पढ़े।जमीन से 90 फुट ऊंचे तार पर लटक की शादी
इस जोड़े ने पावनखिंड में जमीन से 90 फुट ऊंचे लोहे के तार पर लटककर इस शादी का लुफ्त उठाया। इस शादी को लेकर शादी करनेवाले पंडित थोड़े चकित दिखे। दूल्हा और दुल्हन के चेहरे सिर्फ और सिर्फ खुशी झलक रही थी। रोपवे पर हुई इस शादी में फोटोज और वीडियो के कारण कई रिटेक भी लिए गए। इस शादी की जानकारी देने के लिए कमेंट्री की जा रही थी। कड़े सुरक्षा इंतजाम किये जाने के बाद ही इस शादी को अंजाम दिया गया।

Posted By: Prabha Punj Mishra