क्रिकेट कप्तान कब किस खिलाड़ी का मुरीद हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। हाल ही में टेस्ट कप्तान विराट कोहली को ही देखें। उन्होंने रिद्धिमान साहा की न्यूजीलैंड सीरीज के दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी की खूब तारीफ की। वह मानते हैं कि साहा इस समय देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। अब सवाल यह है कि इससे पहले धोनी समेत दूसरे बेस्ट विकेटकीपर उनकी लिस्ट में कहां पर हैं। जानें देश के इन 5 बेस्ट विकेटकीपर बैट्समैन के रिकॉर्ड..
फारूख इंजीनियर: भारत के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज में फारूख इंजीनियर का नाम भी शामिल है। भारत के लिए 45 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेलने वाले फारूख ने कुल 69 कैच और 17 स्टंप विकेट लिए हैं। वहीं फर्स्टक्लास मैचों में उनके नाम 704 कैच और 120 स्टंप विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। सैयद किरमानी:सैयद किरमानी का नाम भी इस सूची में शामिल है। इन्होंने भी रनों के रिकॉर्ड के साथ विकेट का रिकॉर्ड बनाया है। सैयद ने फर्स्टक्लास के 275 मैचों में 369 कैच और 112 स्टंप विकेट लिए हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में इन्होंने 187 कैच और 47 स्टंप विकेट लिए हैं। किरण मोरे:
किरण मोरे भी क्रिकेट के रिकॉर्ड में एक शानदार बैट्समैन होने के साथ जबर्दस्त विकेट कीपर भी माने गए। उन्होंने फर्स्टक्लास के 151 मैचों में करीब 303 कैच और 63 स्टंप विकेट लिए हैं। इसके अलावा 49 टेस्ट और 94 वनडे में इन्होंनेक 173 कैच और 47 स्टंप विकेट लिए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Posted By: Shweta Mishra