विराट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकाॅर्ड, तेंदुलकर के 100 सेंचुरी रिकाॅर्ड पर बोले हाॅग
नई दिल्ली (आईएएनएस)। अपने शानदार करियर के दौरान तेंदुलकर ने 51 शतक टेस्ट क्रिकेट मैच और 49 शतक एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (ओडीआई) में बनाए। वर्तमान में कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय मैचों में 70 शतक हैं। इनमें से 27 शतक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट मैच और 43 शतक ओडीआई में ठोके हैं। पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पाॅन्टिंग के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक का रिकाॅर्ड दर्ज है। वे इस हाई प्रोफाइल लिस्ट में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।यू-ट्यूब चैनल पर एक फैन काे जवाब दे रहे थे हाॅग
हाॅग से उनके एक फैन ने उनके यू-ट्यूब चैनल के जरिए पूछा कि क्या कोहली तेंदुलकर के इस रिकाॅर्ड को कभी तोड़ पाएंगे? हाॅग ने जवाब दिया है कि बिल्कुल, कोहली ऐसा कर पाने में समर्थ हैं। सचिन के मुकाबले कोहली का फिटनेस लेवल काफी उम्दा है। उन्हें बोर्ड के पैनल से जुड़े फिजियो एक्सपर्ट और डाॅक्टरों जैसे क्वालिटी फिटनेस ट्रेनर्स से काफी मदद भी मिलती है। यही वजह है कि आज खिलाड़ी अपने खेल को जल्दी मिस नहीं करते। इस वजह से आज के दिनों में ज्यादा क्रिकेट है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि विराट 100 सेंचुरी वाले तेंदुलकर का रिकाॅर्ड तोड़ सकते हैं।