पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एक दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय मैचों की श्रंखला के पहले वनडे मुकाबले जम कर रनों की बरसात हुई। इस मैच में कुल 706 रन बने। इसके साथ ही कई नये रिकॉर्ड बने और पुराने रिकॉर्ड टूटे जिनमें से एक खास रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ। आइये जाने कौन सा था ये रिकॉर्ड और मैच के दौरान बने दूसरे रिकॉर्डस के बारे में।

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
पुणे में इंग्लैंड के साथ वर्तमान एकदिवसीय मैच की श्रंखला का पहला मैच खेलते हुए 351 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने के दौरान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 27वां शतक भी लगा दिया। इसके साथ ही उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो कोई दूसरा भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है। दरसल विराट ने 27 में से 17 शतक दूसरी पारी में यानी लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए हैं। एक ओर तो इस शतक के साथ ही विराट ने सचिन के एक रिकॉर्ड की बराबरी करली तो वहीं दूसरे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम कर लिया। 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ऐसे शतक लगाएं हैं जिनमें टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि विराट ने रविवार को पुणे वनडे के में 15वां ऐसा शतक लगा दिया है जिसमें भारत को जीत मिली। यानि वे सचिन से आगे चले गए हैं। तेंडुलकर ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 463 वनडे मैच खेले थे जबकि कोहली ने अपने 177वें वनडे में ही सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
और ऐसे स्निफर डॉग के दोस्त बन गए विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
ये भी कुछ रिकॉर्ड बने
इसके साथ ही कुछ और भी रिकॉर्ड कायम हुए जैसे भारत ने 350 रन या इससे अधिक के लक्ष्य तीसरी बार हासिल किया है। भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ 360 और 351 रनों के टारगेट को भी सफलतापूर्वक हासिल किया था। इसके साथ ही इस मामले में भारत ऐसा कमाल करने वाली विश्व की बाकी सभी टीमों के बराबर आ गया है। टनय देशों ने भी ये कमाल तीन ही बार किया है। विराट ने शतकों से जुड़ी जीत का भी नया रिकॉर्ड कायम किया है। उनके ज्यादातर शतक भारत के लिए जीत लेकर आए हैं, वे कुल 27 शतक बना चुके हैं जिसमें से 23 बार टीम को जीत मिली है। इस मैच में पहली बार सभी फॉरमेट में भारत के कप्तान बने विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को जीत दिलाते हुए शानदार पर फार्मेंस दिखाया और 105 गेंदों में धुआंधार 122 रन बना डाले।
2017 में विराट कोहली को मिलेंगे ये चैलेंज, दिखाना होगा दम

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth