दिवंगत बॉस्केटबॉल प्लेयर कोबे ब्राएंट की तौलिया जिसे उन्होंने अपने फेयरवेल मैच में इस्तेमाल किया था वह नीलामी में करीब 25 लाख रुपये की बिकी है।

लॉस एंजेल्स (एएफपी)। कोबे ब्रायंट ने अपने अंतिम राष्ट्रीय बास्केटबॉल लीग मैच में अपने विदाई भाषण के दौरान कंधों पर जो तौलिया पहना था वह नीलामी में 33,000 डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) में बिका। इसी साल जनवरी में दुनिया को अलविदा कह गए ब्राएंट ने 2016 में अपना अंतिम मैच खेला था। विदाई मैच में भाषण देने के बाद ब्राएंट ने वहां मौजूद एक फैन को तौलिया सौंप दी। इस तौलिया को कई बार नीलाम किया गया मगर रविवार को अंतिम ऑनलाइन नीलामी में इस पर बड़ी बोली लगी। रविवार को ऑनलाइन बोली में एक शख्स ने तौलिया को करीब 33,077 डॉलर में खरीदा। इसी के साथ खरीदार को 13 अप्रैल, 2016 लेकर्स गेम के दो उपयोग किए गए टिकट भी मिले। बता दें ब्रायंट ने उस रात यूटा जैज पर लेकर्स की 101-96 की जीत में 60 प्वॉइंट हासिल किए थे।

म्यूजियम बनाना चाहता है ये फैन

आइकोनिक नीलामी के अध्यक्ष जेफ वुल्फ ने अमेरिकी समाचार प्रसारक सीएनएन को बताया कि विजेता बोली लगाने वाला लेकर्स का जबरदस्त फैन है। वुल्फ ने कहा, 'वह एक समर्पित लेकर्स प्रशंसक है, उनकी दीर्घकालिक योजना दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक संग्रहालय बनाने की है।" ब्रायंट का जनवरी में 41 साल की उम्र में लॉस एंजिल्स के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था, जिसमें उनकी बेटी जियाना सहित आठ अन्य मारे गए थे। ब्रायंट ने अपना पूरा 20 साल का एनबीए करियर लेकर्स के साथ खेला। इस दौरान उन्होंने पांच बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।

कौन थे कोबे ब्राएंट

वह 18 बार एनबीए ऑल-स्टार और 2008 एनबीए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी रहे। 23 अगस्त 1978 को अमेरिका के पेनिसिल्वानिया में जन्में कोबे ब्राएंट को बचपन से ही खेल का शौक था। बेहद कम उम्र में ही कोबे ने बॉस्केटबॉल क्षेत्र में अपना नाम कमा लिया था। साल 1996 की बात है, उस वक्त कोबे हाईस्कूल में पढ़ते और उनकी उम्र 17 साल थी। तभी इस खिलाड़ी ने एनबीए जैसी लीग में खेलकर सबको हैरान कर दिया। एक बार लॉस एंजेल्स लेकर्स टीम में आने के बाद कोबे ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता की सीढिय़ां चढ़ते गए।

ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट

कोबे ब्राएंट ओलंपिक चैंपियन भी रहे हैं। उन्हें दो बार गोल्ड मेडल मिला। साल 2008 में बीजिंग में खेले गए ओलंपिक में कोबे ने ही अमेरिकी टीम को मेडल जितवाया था। वहीं 2012 में लंदन में आयोजित ओलंपिक में भी वह चैंपियन रहे। कोबे एनबीए इतिहास में एक टीम से दो नंबर की जर्सी पहनने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। कोबे ने पहले 8 और फिर 24 नंबर जर्सी के साथ मैच खेला था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari