फिल्मों को लेकर विवाद होते रहे हैं और राजनतिक दलों की नीतियों के खिलाफ फिल्में बनती रही हैं। ऐसी फिल्मों के खिलाफ राजनीतिक दल आवाज भी उठाते रहे हैं खासतौर पर सत्ताधारी दल अपनी पावर अपने खिलाफ बोलने वालों के ऊपर दिखाते रहे हैं। इसी सिलसिले में एक नाम और जुड़ गया है तमिल फिल्म मर्सल का और इसके साथ ही फिल्म को इंडस्ट्री के अंदर बाहर सर्पोट भी मिलने लगा है।
By: Molly Seth
Updated Date: Mon, 23 Oct 2017 10:50 AM (IST)
क्या है किस्सा दरसल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मर्सल के कुछ दृश्यों ने केंद्र सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को नाखुश कर दिया है। इसमें सबसे खास है फिल्म में हाल ही में लागू हुए टैक्स GST के मजाक उड़ाने वाले संवाद। इनमें एक संवाद है कि 'सिंगापुर में 7 प्रतिशत जीएसटी है, फिर भी वहां मुफ्त मेडिकल सुविधाएं हैं। जबकि भारत में दवाइयों पर 12 प्रतिशत जीएसटी है और अल्कोहल पर कोई जीएसटी नहीं है।' इसी तरह फिल्म में गोरखपुर हादसे पर भी कमेंट किया गया है। इसी वजह से भाजपा से जुड़े लोग बेचैन है और इसी के चलते पार्टी की स्टेट यूनिट ने फिल्म से इन दृश्यों को निकालने की मांग की है। हालाकि अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और रजनीकांत जैसे सितारों ने फिल्म के पक्ष में ट्वीट किये हैं।
रजनीकांत और कमल हासन का सर्पोट
फिलम के पक्ष में साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े नाम उभर कर सामने आ गए हैं। एक तो कमल हासन और दूसरे तलाइवा रजनीकांत। दोनों ने ही फिल्म को सर्पोट करने के लिए ट्वीट किए हैं। जहां कमल हासन ने कहा कि सेंसर ने इस फिल्म को सर्टीफाई किया है, इसे दोबारा सेंसर करने का प्रयास नहीं होना चाहिए। विरोधी आवाजों को दबायें नहीं क्योंकि भारत तभी शाइन करेगा जब भारत बोलेगा। वहीं रजनीकांत ने ट्वीट में कहा है कि ये एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने वाली बेहतरीन फिल्म है।
Important topic addressed... Well done !!! Congratulations team
#Mersal— Rajinikanth (@superstarrajini)
October 22, 2017Mersal was certified. Dont re-censor it . Counter criticism with logical response. Dont silence critics. India will shine when it speaks.— Kamal Haasan (@ikamalhaasan)
October 20, 2017
प्रियंका ने चौंकाया हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक फैला है कास्टिंग काउच, इन स्टार्स ने भी किये हैं ऐसे दावे मेकर्स के दृश्यों को एडिट करने के प्रस्ताव के बीच हिट हुई फिल्मइस बीच फिल्म रिलीज हो गई है और बेहद कामयाब है। ट्रेड एक्सपर्टस के अनुसार फिल्म को रजनीकांत की कबाली से भी बेहतरीन ओपनिंग मिली है और वो तीन दिनों के भीतर ही सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। हालांकि विरोध होने पर फिल्म के निर्माताओं ने कहा था कि अगर कहा जायेगा तो वे विवादित दृश्यों को एडिट कर देंगे।
हैकिंग और शम्मी कपूर, बॉलीवुड के याहूमैन का यह कनेक्शन किसी को नहीं पता ये है विवादित दृश्य
Scene that North Korean President Kim Jong-Un wants to delete from the Movie "Mersal". (2017) pic.twitter.com/suBoE1s0ea
— History of India (@RealHistoryPic)
October 21, 2017
राहुल गांधी ने भी किया सर्मथन इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने भी फिल्म को सर्मथन दिया है। राहुल ने ट्वीट करके फिल्म को गलत नीतियों पर चोट पहुंचाने वाली सशक्त फिल्म बताया तो पी चिदंबरम ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करके सहयोग किया। वहीं प्रोड्यूसर गिल्ड ने सेंसर को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इन संवादों के साथ फिल्म को रिलीज होने दिया। कपिल सिब्बल और चेतन भगत ने भी फिल्म के सर्मथन में ट्वीट किया। Mr. Modi, Cinema is a deep expression of Tamil culture and language. Don't try to demon-etise Tamil pride by interfering in Mersal— Office of RG (@OfficeOfRG)
October 21, 2017
गौरव अरोड़ा ही नहीं ये कलाकार भी बदल गए लड़के से लड़की में
Posted By: Molly Seth