नब्बे के दशक की हिरोइन मयूरी कांगो ने फिल्म 'नसीम' से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई और फिल्म 'पापा कहते हैं' से बॉलीवुड में फेम पाया। एक लंबे समय से मयूरी टीवी और बडे़ पर्दे पर दिखना बंद हो गई हैं। इंडस्ट्री छोड़ने के बाद किसी फंक्‍शन या पार्टी में भी कभी नजर नहीं आईं। जानें मयूरी अब कैसी दिखती हैं और कहां हैं।

गुड़गांव में कर रहीं ये नौकरी
बॉलीवुड और टीवी में सफलता न मिलने पर मयूरी साल 2003 में शादी करके पति आदित्य ढिल्लन के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं। उन्होंने अमेरिका से एमबीए की पढा़ई की और 2004 से 2012 तक अमेरिका में ही जॉब की। मयूरी का 6 साल का एक बेटा है जिसे लेकर वो साल 2013 में इंडिया आ गईं। मयूरी का जन्म साल 1982 में हुआ था। उनकी मां सुजाता भी एक थियेटर और टीवी आर्टिस्ट थीं और पिता भालचंद्र कांगो नेता थे। इस समय मयूरी इंडस्ट्री में टीवी एक्ट्रेस गौरी प्रधान से ही कॉन्टैक्ट में हैं। दोनों रूममेट भी रह चुकी हैं। एक्टर मुकुल देव, अरशद वारसी और श्वेता साल्वे से भी संपर्क में हैं। फिलहाल मयूरी गुड़गांव की एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर काम कर रही हैं।


आईआईटी में हुआ सेलेक्शन
कहते हैं मयूरी पढ़ने में बहुत अच्छी थीं। पढा़ई के दौरान उनका सेलेक्शन कानपुर आईआईटी में हो गया था। उस वक्त मयूरी ने दरवाजे पर आई उपलब्धि को ठुकरा दिया और फिल्मों में अभिनय करने पर ध्यान दिया। आईआईटी में सेलेक्शन होने के वक्त मयूरी औरंगाबाद महाराष्ट्र में थीं। पढा़ई के दौरान ही उन्हें पहली फिल्म नसीम ऑफर हुई थी। पहले फिल्मों में करियर बनाने के लिए पढा़ई छोडी़ फिर फिल्में छोड़ कर उन्होंने एमबीए किया और अब गुड़गांव की एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
अजय देवगन और करीना कपूर की नज़दीकियां!

Posted By: Vandana Sharma