करण जौहर बाॅलीवुड के ऐसे निर्देशक हैं जो अपनी बात बेकाकी से लोगों के सामने रखते हैं। ऐसे मेंं उन्होंने अब तक फिल्मों में जिस तरह के काम किए हैं उन्हें लेकर फैंस से माफी भी मांगी ली है। जानें क्या है पूरा मामला...


features@inext .co .in  KANPUR: जागरण फोरम में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के रिनाउंड फिल्ममेकर करण जौहर ने साफ साफ कहा है कि लोगों के एंटरटेंमेंट में फूहड़ता और महिलाओं के सम्मान को नीचा गिराने वाली बातों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए । हालांकि, उन्होंने एक्सेप्ट किया कि खुद भी ऐसी गलती कर चुके हैं, जिसके लिए वो माफी मांगते हैं । आइटम साॅन्ग के नाम पर दिखाते हैं गलतकरण ने कहा कि उन्हें सबसे बड़ा दुख इस बात का है जब आइटम सॉन्ग के नाम पर महिलाओं को गलत तरीके से दिखाया जाता है। हल्का-फुल्का मजाक या फ्लर्ट के नाम पर ऐसा किया जा रहा है तो ठीक है लेकिन हद पार कर फूहड़ता दिखाना और महिलाओं को गलत तरीके से प्रेजेंट करना ठीक नहीं है।
वो गाना जिसके लिए करण को है अफसोस


करण ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि वह हर्ट हैं और उनके लाए गए कैटरीना कैफ के 'चिकनी चमेली' जैसे गाने के लिए वह लोगों से माफी मांगते हैं । कुछ साल पहले एआईबी नाम के विवादित शो में हिस्सा लेने का भी उन्हें अफसोस है । उन्होंने कहा कि वह अब कभी भी इस तरह के शो में नहीं जाएंगे । बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हां, बॉलीवुड में कास्टिंग काउच है । ऐसा करने वाले लोग बॉलीवुड में हैं और ये काम चल रहा है ।मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी में करण जौहर लगाएंगे ठुमके, जारी है रिहर्सल्सअजय के बाद अब काजोल और करण जौहर के बीच भी आई दरार, फिर इस तरह सुलझा विवाद

Posted By: Vandana Sharma