अपने जन्मदिन पर ही कैलाश खेर क्यों लॉन्च कर रहे हैं दो नए म्युजिक बैंड, ये है वजह
जन्मदिन पर लॉन्च कर रहे दो बैंडकानपुर। कैलाश खेर ने पिछले साल अपने दो बैंड इंट्रोड्यूस करवाए थे 'सरफिरा' और 'इंडी रूट्स'। इस साल फिर कैलाश ने कुछ दिनों पहले दो बैंड्स की शुरुआत करने का ऐलान किया था। कैलाश जिन दो नए बैंड्स को ले कर आ रहे हैं उनके नाम हैं 'स्पर्श' और 'एआर डिवाइन'। ये दोनों बैंड आज ही लॉन्च होंगे। कैलाश के पिछले दो बैंड्स में पांच मेंमबर्स थे जबकि इस बार उनके बैंड 'एआर डिवाइन' में सात मेंबर्स के होने की खबर आ रही है। 'एआर डिवाइन' के कुछ मेंबर्स के नाम हैं अभिषेक मुखर्जी, रचित अग्रवाल, राहुल देव, आदित्य देखले, जयनेश पारले और शिवहारी रनाडे।
कैलाश खेर ने इंडस्ट्री के लिए कितने बेहतरीन गीतों की सौगात दी है ये हम सभी जानते हैं। कैलाश ने 'तेरी दीवानी', 'जय जयकारा', 'या रब्बा', 'संइया', 'अल्लाह के बंदे' और 'बम लहरी' जैसे शानदार गानों से फैंस का दिल जीता है। कैलाश ने भले ही इन गानों से लोगों के दिल पर राज कर लिया हो पर मिड डे के मुताबिक कैलाश को उनके करियर के शुरुआती दौर में किसी ने भी उनको गाइड नहीं किया था। यही वजह है कि वो बैंड बना कर नए म्युजिशन को मौका देना चाहते हैं। कैलाश ने कहा, 'हमारे देश में संगीत के बेहतरीन जानकार हैं जिन्हें कभी मौका ही नहीं मिलता तो मैं उन्हें अपने बैंड्स के जिरए एक उम्मीद देना चाहता हूं।'