हाल ही मेंं सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'सोनचिड़िया' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। वहीं फिल्म में सुशांत सहित उनके सभी को स्टार्स को मैले गंदे और मिट्टी में सने कपड़े पहनने पड़े।


मुंबई(ब्यूरो)। फिल्मों में कलाकारों को रंगबिरंगे और अलग-अलग परिधानों में देखने का मौका मिलता है। उसमें उनके अलग-अलग स्टाइल का विशेष ध्यान रखा जाता है। हालांकि अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म 'सोनचिडि़या' में कलाकारों को यह मौका नहीं मिल सका। फिल्म चंबल में सेट है। यह घाटी कई कुख्यात डाकुओं का गढ़ रही है। कहानी है इमरजेंसी के दौर की प्रतिशोध पर आधारित फिल्म की कहानी इमरजेंसी के दौर की है। सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी और भूमि पेडनेकर उसमें डकैत की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग भी चंबल में की गई है। खास बात यह है कि कलाकारों ने एक ही कॉस्ट्यूम में पूरी फिल्म को शूट किया है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बीहड़ आधारित फिल्म होने के कारण निर्देशक उसे विश्वसनीय बनाना चाहते थे।


इस वजह से एक ही काॅस्ट्यूम में शूट हुई

डकैत की भूमिका निभा रहे कलाकारों ने जिन परिधानों को फिल्म की शुरुआत में पहना है, उसे अंत तक पहने रखा है। दरअसल, बीहड़ में कपड़ों को धोने की कोई सुविधा नहीं होती। यही वजह रही कि निर्देशक ने उन कपड़ों को धोने तक नहीं भेजने दिया। जैसे-जैसे शूटिंग होती गई कपड़े मैले, गंदे और मिट्टी में सनते गए। वह कहानी के साथ विश्वसनीय लगते गए।'भूमि के साथ तीसरी फिल्म में आयुष्मान आएंगे नजर, दिखेंगे बिल्कुल अलग लुक मेंसोन चिड़िया ट्रेलर : डकैत बने सुशांत बीहड़ों में बंदूक लिए दौड़ लगाते आए नजर, मिनटों में मिले ताबड़तोड़ इतने व्यूज

Posted By: Vandana Sharma